साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय टीम आठ बल्लेबाजों के साथ उतरी है, जिनमें तीन ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल) भी शामिल हैं।। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं, जबकि स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीतने में सफल रहे। संजू सैमसन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं।
पहले टी20 के लिए ये हैं भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया।
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पांच मैच की सीरीज के पहले टी20 में मेहमान टीम के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद एडेन मार्कराम ने कहा, हम पहले बॉलिंग करेंगे। उम्मीद है कि भारत में हालात अच्छे होंगे। काफी ओस है, यह पूरे मैच में बनी रह सकती है, लेकिन बाद में थोड़ी और खराब हो सकती है। हालात के हिसाब से, यह बहुत अच्छा होने वाला है।
वनडे और टी20 सीरीज के बीच बहुत कम समय मिलने के सवाल पर एडेन मार्कराम ने कहा, चीजें ऐसे ही काम करती हैं, बहुत सारे गेम दिमाग में खेले जाते हैं, आपको खुद को सही माइंडसेट में लाना होता है। वर्ल्ड कप के लिए शानदार तैयारी है।
विकेट देख कन्फ्यूज हो गए सूर्यकुमार यादव
टॉस हारने वाले सूर्यकुमार यादव ने कहा, हम विकेट देखकर थोड़े कन्फ्यूज थे। कल यह थोड़ा ज्यादा हरा दिख रहा था, लेकिन आज हम थोड़े कन्फ्यूज थे, लेकिन कोई बात नहीं, हम पहले बल्लेबाजी करके खुश हैं। यह स्कोरबोर्ड पर रन बनाने और उन्हें डिफेंड करने का एक अच्छा चैलेंज देता है।
ओस को लेकर सूर्या ने कहा, देखिए, यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते, लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी लंबे समय से है, इसलिए अगर हम उसी पर फोकस करते रहेंगे, तो मुख्य काम में दिक्कत होगी, तो इसके बारे में न सोचें और इसे चैलेंज के तौर पर लें। ‘मीडिया ब्रदर्स: हर एंगल से फोटो लेने की जरूरत नहीं,’ गर्लफ्रेंड महिका शर्मा का Video वायरल होने पर फूटा हार्दिक पंड्या का गुस्सा
