भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज रविवार, 17 दिसंबर से खेली जाएगी। पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। रिंकू सिंह, रजत पाटिदार और साई सुदर्शन जैसे नए चेहरों को सीरीज में मौका मिला है।
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद कोई मैच खेलेगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के बाद वनडे मैच खेलेगी। साउथ अफ्रीका को भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। दोनों टीमें वर्ल्ड कप की दिल तोड़ देने वाली हार को भुलाकर मैदान पर उतरना चाहेंगी। रविवार को 3 मैचों की वनडे सीरीज से पहले आइए जानते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट से जुड़ी जानकारी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टॉस कब होगा?
पढ़ें भारत-साउथ पहले वनडे की प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 से जुड़ी जानकारी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में टॉस भारतीय समयानुसार रविवार दोपहर 1:00 बजे होगा।
कितने बजे शुरू होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा।
पढ़ें भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे की पिच और मौसम रिपोर्ट
कौन से टीवी चैनल पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच का प्रसारण होगा?
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।
पढ़ें भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के शेड्यूल, स्क्वाड और हेड टू हेड रिकॉर्ड समेत अन्य डिटेल्स
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों का भारत में सीधा प्रसारण करेगा। आप भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।