विश्व कप के फाइनल में पराजय का कड़वा स्वाद चखने के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से इस प्रारूप में नई शुरुआत करने के लिए उतरेगी। 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए भी अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह बेहतरीन मौका होगा।
IND vs SA 1st ODI Match Live Cricket Score: Watch Here
इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा ध्यान केएल राहुल पर रहेगा जो तीन मैच की श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे। वह पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं लेकिन इस श्रृंखला में सफलता मिलने पर उन्हें लंबी अवधि के लिए वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है।
बल्लेबाजों के मुफीद रहती है पिच
जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। यहां कि बाउंड्री बहुत छोटी है और विकेट बहुत फ्लैट है। ऐसे में यहां रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। इस मैदा पर वनडे में 434 रन भी चेज हुए हुए हैं। यहां जो 53 वनडे मैच खेले गए हैं उसमें से 30 बार चेज करने वाली टीम जीती है।
IND vs SA 1st ODI Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
रविवार को बारिश के हैं आसार
जोहानिसबर्ग में रविवार को बारिश के आसार है हालांकि इसका मैच पर बहुत असर नहीं होगा। साउथ अफ्रीका के समय के अनुसार सुबह छह से आठ बजे के बीच बारिश की 51 प्रतिशत संभावना है। तापमान 23 डिग्री से 27 डिग्री के बीच रहेगा। ऐसे में मैच के दौरान बारिश की संभावना कम है।
पढ़ें भारत-साउथ पहले वनडे की प्लेइंग 11 और ड्रीम 11 से जुड़ी जानकारी
हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 91 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 50 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं। वहीं 38 मुकाबले भारत के नाम रहे। तीन मैच बेनतीजा रहा। दोनों के बीच पिछला मुकाबला वर्ल्ड कप में खेला गया था जहां भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी।