पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की मेजबानी में भारत कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। चाहे फ्लाइट हो, होटल हो या एयरपोर्ट, हर जगह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मोहब्बत और प्यार से नवाजा जा रहा है। श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के बाद पाकिस्तान को अब भारत का सामना करना है। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना है। बाबर आजम एंड कंपनी जब बुधवार को अहमदाबाद पहुंची तो उनका जोरदार स्वागत हुआ।

फ्लाइट पर मिला पाकिस्तान को सरप्राइज

पीसीबी ने टीम का वीडियो शेयर किया है जिसमें खिलाड़ी हैदराबाद से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों ने पहले हैदराबाद के होटल कर्मचारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद जब टीम फ्लाइट में पहुंची तो उन्हें वहां भी सरप्राइज मिला। 31000 फीट पर उड़ती फ्लाइट में पाकिस्तानी टीम आराम कर रही थी तभी उनके लिए केक लाया गया जिसपर लिखा था, ‘वर्ल्ड कप में सबसे बड़े चेज के लिए बधाई’। खिलाड़ियों ने केक काटा और इसका जश्न भी मनाया।

फूलों की बारिश के साथ हुआ स्वागत

अहमदाबाद पहुंचने पर भी टीम का जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर और उसके बाहर भी लोग पाकिस्तानी खिलाड़ियों का इंतजार कर रहे थे। होटल पहुंचने पर उन्हें खादी का शॉल पहनाया गया। जैसे ही वह होटल में अंदर घुसे तो उनपर गुलाबों की पंखुड़ियों की बारिश की गई। मुख्य द्वार पर ही कुछ महिलाएं गरबा करते हुए भी नजर आईं। पाकिस्तानी खिलाड़ी इस स्वागत से काफी खुश नजर आए।

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का सामना

भारत को अपने अगले मैच में अब 14 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलना है और रोहित ने कहा कि वह इसे किसी अन्य मैच की तरह ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान मैच में भी इसी तरह खेलना चाहते हैं। बाहरी चीजों की चिंता नहीं करना चाहता। हम प्रत्येक मैच को इसी तरह देखेंगे।’’ वहीं बाबर आजम भी कह चुके हैं कि उनके खिलाड़ी इस मैच के लिए अतिरिक्त दबाव में नहीं है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले इस मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं।