पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत हासिल करके शानदार शुरुआत हासिल की। पहले मुकाबले में उन्होंने नेदरलैंड्स पर 81 रन से जीत दर्ज की। वहीं फिर श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में रिकॉर्ड चेज किया। हालांकि इसके बाद वर्ल्ड कप के सबसे अहम मुकाबले में उनका सामना भारत से हुआ जहां उसे हार मिली। इस हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम की कमियों के बारे में बात की।
किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहा पाकिस्तान
पीसीबी ने रिजवान का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी टीम की हार की वजह के बारे में विस्तार से बात करते नजर आए। रिजवान ने बताया कि वह किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। उनके लिए हर मैच अहम है। चाहे वह बांग्लादेश हो, नेदलैंड्स हो या अफगानिस्तान, हर टीम कुछ हासिल करके यहां आई है।
रिजवान ने गिनाई पाकिस्तान की कमियां
भारत के खिलाफ मिली हार पर सवाल किए जाने पर रिजवान ने कहा, ‘हारना जीतना लगा रहता है। हां हम भारत से हारे हैं लेकिन हमने दो उन्हें हराया भी है। हमें स्किल के साथ-साथ गेम अवेयरनेंस (सर्तकता) रहना होगा। हमारी टीम स्किल में अच्छी है। ऐसा नहीं है कि हम स्किल में सबसे नीचे हैं। बस हमें अवेयरनेंस देखना होगा। अवेयरनेंस में हमें फील्डिंग पर देखना होगा। उस समय जहां जरूरत होगी वहां हम अच्छा करें।’
स्पिनर्स पर कायम है पाकिस्तान का भरोसा
रिजवान से जब टीम की ताकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम को सबने अनप्रेडिक्टेबल (अप्रत्याशित) टीम कहा है। हमारे पास सबसे अच्छी गेंदबाजी है। स्पिन को लेकर सबको लग रहा है कि वह विकेट नहीं ले पाए रहे हैं और यह सही विकेट नहीं आ रहे लेकिन वह गेंदबाजी अच्छी कर रहे हैं। हमारा शादाब खान और नवाज पर भरोसा है जो कि किसी भी समय मैच पलटा कर दे सकते हैं।’ इसके बाद रिजवान ने अपने फैंस को भी समर्थन करने के लिए शुक्रिया कहा। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह अपने लोगों की खुशी और निराशा दोनों को समझते हैं। फैंस के साथ उनका दिल का करनेक्शान है।
