जसप्रीत बुमराह ने रविवार 28 सितंबर की रात भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल में हारिस राउफ के ‘एयरोप्लेन’ जश्न मनाने के अंदाज का उसी की भाषा में करारा जवाब दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सिर्फ हारिस रऊफ के आउट होने की ही नहीं, बल्कि उसके बाद जो हुआ उसकी भी चर्चा हुई। जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर में हारिस रऊफ को आउट करने के बाद हवाई जहाज गिरने वाला इशारा किया।
जसप्रीत बुमराह ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक तेज यॉर्कर डाली, जिसने हारिस रऊफ का ऑफ स्टम्प उखाड़ दिया। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर भारतीय प्रशंसक खुशी से झूम उठे। भारतीय तेज गेंदबाज ने हारिस रऊफ के हवाई जहाज के गिरने वाले के इशारे की नकल की और मुस्कुराते हुए जश्न मनाया। हालांकि, किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी, शायद हारिस राउफ ने भी नहीं। भीड़ जोर से चिल्लाई और सोशल मीडिया पर तुरंत जसप्रीत बुमराह का सेलिब्रेशन स्टाइल ट्रेंड करने लगा।
पिछले रविवार यानी 21 सितंबर 2025 को जब पाकिस्तान और भारत के बीच सुपर 4 में मुकाबला हुआ, तब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कुछ ऐसा ही किया था। सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने हमेशा की तरह हरी जर्सी पहने खिलाड़ियों की जमकर धुनाई की। उस मैच में हारिस रऊफ जब बाउंड्री के करीब फील्डिंग कर रहे थे, तो भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें देखकर ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाए थे।
इसके बाद हारिस रऊफ ने विवादास्पद ‘6-0’ और हवाई जहाज गिरने का इशारा किया, जो पाकिस्तान के उस बेबुनियाद दावे का संदर्भ था जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद चार दिनों तक चले सीमा संघर्ष में उन्होंने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को अपने किए की सजा भी भुगतनी पड़ी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी में इसकी शिकायत की। बीसीसीआई ने अपनी शिकायत में हारिस रऊफ पर भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। आईसीसी ने तेज गेंदबाज पर हारिस रऊफ पर मैच फीस का का 30% जुर्माना लगाया।