India Vs Pakistan T20 Match Asia Cup 2022 Match Live Streaming: टी20 टूर्नामेंट एशिया कप 2022 के मुख्य मुकाबले 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने हैं। फैंस को इन मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से होगी। भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का लाइव प्रसारण दुनिया के 132 देशों में किया जाएगा।

भारत में एशिया कप 2022 का स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टर (Disney+ Hotstar) पर उपलब्ध होगी।

एशिया कप 2022 के मुकाबले 27 अगस्त से शुरू होंगे, जबकि 11 सितंबर को फाइनल खेला जाना है। इस दौरान 29 अगस्त, 05 और 10 सितंबर को छोड़कर हर दिन मैच खेले जाएंगे। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे।

एशिया कप में हिंदी में कॉमेंट्री करने वाले कॉमेंटेटर्स

संजय मांजरेकर, गौतम गंभीर, आकाश चोपड़ा, जतिन सप्रू, संजय बांगड़, दीप दासगुप्ता, इरफान पठान, रवि शास्त्री।

ये है एशिया कप का पूरा शेड्यूल

क्रमदिनांकमैच डिटेल्समैदान
पहला मैच27 अगस्त, शनिवारश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
दूसरा मैच28 अगस्त, रविवारभारत बनाम पाकिस्तान, ग्रुप ए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
तीसरा मैच30 अगस्त, मंगलवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, ग्रुप बीशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
चौथा मैच31 अगस्त, बुधवारभारत बनाम हॉन्गकॉन्ग, ग्रुप एदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
पांचवां मैच01 सितंबर, गुरुवारश्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ग्रुप बीदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
छठा मैच02 सितंबर, शुक्रवारपाकिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्ग, ग्रुप एशारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
सुपर फोर मैच 103 सितंबर, शनिवारटीबीसी बनाम टीबीसी (बी1 बनाम बी2)शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
सुपर फोर मैच 204 सितंबर, रविवारटीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम ए2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 306 सितंबर, मंगलवारटीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम बी1)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 407 सितंबर, बुधवारटीबीसी बनाम टीबीसी (ए2 बनाम बी2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 508 सितंबर, गुरुवारटीबीसी बनाम टीबीसी (ए1 बनाम बी2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
सुपर फोर मैच 609 सितंबर, शुक्रवार टीबीसी बनाम टीबीसी (बी1 v ए2)दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
फाइनल11 सितंबर, रविवारटीबीसी बनाम टीबीसीदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टी20 वर्ल्ड कप 2021 में मिली हार बदला चुकाने उतरेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा है। दोनों के बीच अब तक नौ टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 7 में जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 मैच ही जीतने में सफल रही है।