ASIA CUP 2022, INDIA VS PAKISTAN: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी छोटी बेटी एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच के दौरान भारत का तिरंगा झंडा लहरा रही थी। अफरीदी ने समा टीवी (SAMAA TV) पर कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच लाइव देखने के लिए उनका परिवार 4 सितंबर 2022 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मौजूद था। भारत के खिलाफ अक्सर आग उगलने वाले और नफरत फैलाने वाले बयान देने वाले शाहिद अफरीदी का यह बयान निश्चित ही दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच एक अच्छा संदेश देगा।
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने यह कहते हुए अपनी बात जारी रखी कि उनकी पत्नी ने उन्हें बताया था कि स्टेडियम में पाकिस्तान से सिर्फ 10% समर्थक थे, जबकि 90% भारत से थे। शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि जब पत्नी ने बेटी के भारतीय तिरंगा लहराने वाला वीडियो उन्हें भेजा तो वह यह तय नहीं कर पा रहे थे कि इस वीडियो को ट्विटर अपलोड करें या नहीं।
समा टीवी की एंकर सवेरा पाशा ने शाहिद अफरीदी से कहा, ‘भारत-पाकिस्तान के मैच में अधिकांश इंडिया के फैंस थे।’ सवेरा इससे आगे कुछ बोल पातीं, शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हां मुझे बता रहे थे। मेरी फैमिली वहां पर बैठी हुई थी। मुझे वीडियोज भिजवाए जा रहे थे। मैं देख रहा था।’
उन्होंने आगे बताया, ‘वाइफ मेरी बता रही थी कि सिर्फ 10 फीसदी यहां पर पाकिस्तानी हैं, बाकी 90 फीसदी इंडियन ही इंडियन हैं। यहां तक कि वहां पर पाकिस्तानी झंडा नहीं मिल रहा था तो मेरी छोटी बेटी इंडिया का झंडा हाथ में लेकर लहरा रही थी। मेरे पास वीडियोज आए हैं। मैं सोच रहा था कि ट्वीट करूं, ना करूं, फिर मैंने सोचा चलो छोड़ दूं।’
चार सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा ‘ब्रिगेड’ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाए। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 28-28 रन बनाकर भारत को शीर्ष क्रम में मजबूत शुरुआत दिलाई। कोहली ने आउट होने से पहले 44 गेंद में 60 रन का स्कोर किया। दीपक हुड्डा ने 16 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ने क्रमश: 13 और 14 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की शानदार पारियों के दम पर मैच अपने नाम किया। मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन बनाए, जबकि मोहम्मद नवाज ने सिर्फ 20 गेंद में 42 रन बनाए। इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल शाह ने क्रमशः 16 और 14 रन बनाए। इन दोनों की मदद से पाकिस्तान को रन चेज करने में खासी मदद मिली।
