Asia Cup 2022: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट के बाद मेडिकल टीम ने उन्हें 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है। इसी वजह से शाहीन अफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए हैं। शाहीन शाह अफरीदी को श्रीलंका दौरे पर घुटने में चोट लगी थी।

शाहीन शाह अफरीदी के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज में वापसी की उम्मीद है। पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने बताया, ‘मैंने शाहीन से बात की है। वह इस खबर से काफी परेशान हैं, लेकिन वह बहादुर युवक हैं। उन्होंने अपने देश और टीम की सेवा करने के लिए वापसी करने की कसम खाई है।’

डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो ने यह भी कहा, ‘शाहीन रॉटरडैम में पुनर्वास कर रहे हैं। उनकी चोट में सुधार है, लेकिन यह भी स्पष्ट है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी। उनके अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है।’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का खेल और व्यायाम चिकित्सा विभाग आने वाले हफ्तों में शाहीन के साथ मिलकर काम करेगा ताकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित हो सके।’ अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद शाहीन पाकिस्तानी टीम में बने रहेंगे। पीसीबी जल्द ही एशिया कप के लिए शाहीन की जगह चुने गए खिलाड़ी का ऐलान करेगा।

शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) का एशिया कप से बाहर होना पाकिस्तान के लिए इसलिए भी बड़ा झटका है, क्योंकि भारत के खिलाफ मैच में वह अपनी टीम के लिए ‘ट्रम्प कार्ड’ साबित हो सकते थे। शाहीन ने पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ बहुत शानदार प्रदर्शन किया था। तब उन्होंने भारत के तीनों स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट झटके थे।

उस मुकाबले में शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए थे। शाहीन की घातक गेंदबाजी और बाबर आजम तथा मोहम्मद रिजवान की शानदार बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान विश्व कप में पहली बार भारत के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल रहा था।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।