चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला है। मेजबान पाकिस्तान इस मैच के लिए दुबई पहुंचा क्योंकि भारत के सारे मैच वहीं होने है। मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

यह वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वां मौका है जब भारतीय टीम का कप्तान टॉस हारा है। वनडे वर्ल्ड कप, द्विपक्षीय सीरीज के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी आ गई है लेकिन टॉस के मामले में भारत की किस्मत बदल नहीं रही है। भारत पिछला टॉस 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जीता था। भारत जो 12 टॉस हारा है उसमें से 9 बार रोहित शर्मा और तीन बार केएल राहुल टॉस हारे हैं।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

Pakistan 
241 (49.4)

vs

India  
244/4 (42.3)

Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets

पाकिस्तान ने जीता टॉस

मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। टीम के स्टार खिलाड़ी फखर जमां के चोटिल होने के कारण इमाम उल हक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, यह अच्छी सतह लग रही है। अच्छा लक्ष्य रखना चाहते हैं। ICC इवेंट में हर मैच महत्वपूर्ण होता है, हम चीजों को सामान्य रखेंगे। टीम इन परिस्थितियों से परिचित हैं, हमने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और हम आज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमने अपना पिछला गेम खो दिया था, लेकिन अब यह हमारे लिए अतीत की बात है।’

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद