World Cup 2023, IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच शनिवार, 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) है। पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 7 विकेट खोकर 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी लगाई। श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट और गिल ने 16-16 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस जीत के साथ ही विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत की यह इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को कोई विकेट नहीं मिला। भारत-पाकिस्तान मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

India 
192/3 (30.3)

vs

Pakistan  
191 (42.5)

Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat Pakistan by 7 wickets

Live Updates

World Cup 2023,India vs Pakistan: वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। आज तक भारत विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है।

14:05 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। आखिरी गेंद पर चौका लगा। शफीक ने चौके से टीम का खाता खोला। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन।

13:43 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live Score: ये है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

13:42 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

13:36 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने बताया कि दुर्भाग्यवश इशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा है। शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं बाबर आजम ने बताया कि उन्होंने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

13:23 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: भारत के खिलाफ मैच से पहले भारत में अपनी ससुराल पहुंचे हसन अली

14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले लियाकत अली के परिवार के लिए बेहद खुशी का क्षण आया। लियाकत अली की बेटी सामिया की 4 साल पहले 2019 में दुबई में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली से शादी हुई थी। शादी के बाद हसन अली पहली बार भारत में उनके घर आए।

(सोर्स- द इंडियन एक्सप्रेस)

13:07 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: पाकिस्तान को जसप्रीत बुमराह से रहना होगा सतर्क

जसप्रीत बुमराह ने विश्व कप 2023 में अब तक 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं। दोनों मुकाबलों में पिच तेज गेंदबाजी के लिए अनुकूल नहीं थी। यही बात दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बनाने के लिए काफी है।

12:55 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: शाहीन अफरीदी ने बताया किससे लगता है उनको खतरा!

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बताया कि टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा विपक्षी टीम के लिए एक खतरा हैं। अफरीदी ने कहा कि वह बड़ी संख्या में रन बनाते हैं। अफरीदी का मानना है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच में कप्तान का विकेट सबसे महत्वपूर्ण होगा!

12:47 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच का बेसब्री से इंतजार

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी राइवलरी की संज्ञा दी जाती है। फैंस को भी इन दोनों टीमों के मुकाबला का बेसब्री का इंतजार रहता है। नीचे वीडियो में इसका अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

12:42 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गई है। होटल से नरेंद्र मोदी स्टेडियम जाने के दौरान उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए रास्ते में लोगों की भीड़ में काफी उत्सुकता दिखी। देखें वीडियो

12:03 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

12:02 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live Score: ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

11:41 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने लगे फैंस

भारत-पाकिस्तान मैच ने अहमदाबाद का पारा बढ़ा दिया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस पहुंचने लगे हैं। टॉस में अभी लगभग 2 घंटे का वक्त बाकी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर लोगों की भारी भिड़ देखी जा सकती है।

11:29 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: नेट सेशन में क्या संकेत मिले

शुभमन गिल की वापसी पर बेंच पर कौन बैठेगा? शायद इसके संकेत शुक्रवार को नेट सेशन में मिल गए। गिल की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाले इशान किशन ने नेट में बल्लेबाजी की। ऐसे में गिल के खेलने पर इशान का बेंच पर बैठना लगभग तय है। श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर मौका मिलेगा।

11:24 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: गिल की वापसी पर कौन होगा बाहर

भारत-पाकिस्तान मैच में शुभमन गिल की वापसी होती है तो इशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ेगा। एशिया कप में ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम जब संकट में थी तब इशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी की थी। इसे नजरअंदाज करना मुश्किल है।

11:19 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: शुभमन गिल ने स्लिप-कैचिंग ड्रिल में हिस्सा लिया

शुभमन गिल मेन स्टेडियम में फिर से आए और फील्डिंग कोच टी. दिलीप के साथ स्लिप-कैचिंग ड्रिल में हिस्सा लिया, जहां वह अपने नेट सत्र के अंत की तुलना में कहीं अधिक एक्टिव लग रहे थे। उन्होंने डाइव लगाई तो कोच और करीबी दोस्त इशान किशन ने उनकी पीठ थपथपाई।

11:15 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: शुभमन गिल का नेट सेशन

शुभमन गिल का पहला सत्र में करीब 40 मिनट तक चला। इसके बाद अंत में वह थके हुए दिखे। वह नेट से बाहर चले गए और पानी की बोतल लेकर घास पर लेट गए। कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ उनके पास पहुंचे। उन्होंने थोड़ी देर बाद बल्लेबाजी फिर से शुरू करने का प्रयास किया। बाएं हाथ के स्पिन नेट गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। वह थके हुए दिखे। उन्होंने स्टंप के पीछे खड़े होने और गेंद वापस देने के लिए एक और नेट गेंदबाज को बुलाया। यह दूसरा सत्र पूरे पांच मिनट तक चला।

10:58 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: शुभमन गिल की नेट प्रैक्टिस

शुभमन गिल ने मैच से एक दिन पहले नेट सेशन में भारतीय टीम के साथ दिखे। उन्होंने नेट्स में बैटिंग की। मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन के साथ-साथ टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञों ने उनके खिलाफ गेंदबाजी की। 24 वर्षीय को स्पिनर के खिलाफ परेशानी नहीं हुई, पेस के खिलाफ भी वह ठीक खेले। बाएं हाथ के स्लिंगर नुवान सेनेविरत्ने और दयानंद से तेज थ्रोडाउन लिया।

10:51 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: क्या शुभमन गिल की वापसी होगी

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में शुभमन गिल की खेलने की संभावना काफी हद तक बढ़ गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि वह 99 प्रतिशत खेलने के लिए तैयार हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और विश्व कप में भारत के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए। वह दूसरे मैच के लिए चेन्नई से दिल्ली नहीं गए। इसके बजाय गुरुवार को अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी। मैच से दो दिन पहले उन्होंने नेट्स में अभ्यास किया।

10:47 (IST) 14 Oct 2023
IND vs PAK Live: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम तैयार

नमस्ते भारत-पाकिस्तान मैच के बीच हाई वोल्टेज मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले हुए हैं। भारतीय टीम 7-0 से आगे है। पाकिस्तान की अबतक कोई मैच नहीं जीत सकी है। भारतीय टीम इस बढ़त को 8-0 करना चाहेगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम 7-1 करना चाहेगी। कुल मिलाकर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम रोमांचक मुकाबले का गवाह बनने को तैयार है। 1 लाख 32 हजार दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा दिखेगा।

World Cup 2023,India vs Pakistan Live Updates in Hindi: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन गिल 99 प्रतिशत मैच खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद शुभमन गिल ने नेट प्रैक्टिस की। यानी अहमदाबाद में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। गिल की वापसी के बाद इशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक बाहर बैठना होगा। इशान ने शुक्रवार को बैटिंग प्रैक्टिस नहीं की। यह संकेत है कि वह प्लेइंग 11 से बाहर होंगे। भारतीय टीम में इसके अलावा किसी बदलाव की संभावना नहीं है। शार्दुल ठाकुर इस मैच में भी खेलते दिखेंगे। पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों हैं। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी संघर्ष करते दिख रहे हैं। मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक फॉर्म में दिख रहे हैं। शाहीन, हसन अली और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज काफी साधारण दिखे हैं।