World Cup 2023, IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच शनिवार, 14 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) है। पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 7 विकेट खोकर 30.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप की पहली फिफ्टी लगाई। श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। विराट और गिल ने 16-16 रन का योगदान दिया। केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने इस जीत के साथ ही विश्व कप में पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत की यह इस विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को कोई विकेट नहीं मिला। भारत-पाकिस्तान मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
192/3 (30.3)
Pakistan
191 (42.5)
Match Ended ( Day – Match 12 )
India beat Pakistan by 7 wickets
World Cup 2023,India vs Pakistan: वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हरा दिया है। आज तक भारत विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं हारा है।
वर्ल्ड कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। भारत ने इस विश्व कप में यह लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत के 6 पॉइंट्स हो गए हैं। न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान चौथे स्थान पर खिसक गई है।
अहमदाबाद में खेले गए इस हाईवोल्टेज मैच में पाकिस्तान ने भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया था। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने 19 रन का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 86 रन की पारी खेली। विराट कोहली आज 16 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने भी 16 रन का योगदान दिया।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 7-0 से बढ़कर 8-0 का हो गया है। वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को लगातार 8वीं बार हरा दिया है। श्रेयस अय्यर ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई और अपनी पहली वनडे फिफ्टी भी पूरी की।
192 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को तीसरा झटका लग गया है। कप्तान रोहित शर्मा 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित का विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया है। क्रीज पर नए बल्लेबाज केएल राहुल हैं। उनके साथ श्रेयस अय्यर 36 पर नाबाद हैं।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 80 रन पर और श्रेयस अय्यर 28 रन पर नाबाद हैं। भारत को जीत के लिए 50 रन की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने 36 गेंद में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपनी 53वीं वनडे फिफ्टी पूरी कर ली है। 192 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। भारत को अब जीत के लिए 91 रन की जरूरत है। रोहित के साथ क्रीज पर श्रेयस अय्यर 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली को हसन अली ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 9.5 ओवर में 1 विकेट पर 79 रन। जीत के लिए 113 रन चाहिए। रोहित शर्मा 45 रन बनाकर क्रीज पर। विराट और रोहित के बीच 56 रन की साझेदारी हुई थी। नए बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर क्रीज पर।
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। इन दोनों के बीच 37 गेंद में 54 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। विराट कोहली 15 पर और रोहित शर्मा 44 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रोहित अपनी पारी में 4 छक्के लगा चुके हैं। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/1 है। पाकिस्तान ने 192 रन का लक्ष्य दिया है।
भारत की बल्लेबाजी ने अटैकिंग रूप धारण कर लिया है। शुभमन गिल का विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन है। रोहित 23 और विराट 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 16 रन और विराट कोहली 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को एकमात्र झटका शुभमन गिल (16) के रूप में लगा है। शाहीन अफरीदी ने उनका विकेट लिया है।
शाहीन अफरीदी ने भारत को पहला झटका दिया। शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट। उन्होंने 16 रन बनाए। रोहित शर्मा 6 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 23 रन। जीत के लिए 169 रन चाहिए।
192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई है। रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर चौके लगाए। शुभमन गिल ने भी चौका लगाया। शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में दो चौके लगे। शाहीन के इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 10 रन बना लिए।
हारिस रऊफ को आउट करके रविंद्र जडेजा ने पाकिस्तान की पारी को समेटा। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑल आउट हुई। पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।
मोहम्मद नवाज को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 40.1 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन। रविंद्र जडेजा ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर हसन अली को पवेलियन भेजा। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ क्रीज पर
जसप्रीत बुमराह खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने शादाब खान को बोल्ड किया। शादाब ने 2 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 35.2 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन। मोहम्मद नवाज 2 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने 5.2 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान की टीम 2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर बैकफुट पर। मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 49 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 34.1 ओवर में 6 विकेट पर 168 रव। शादाब खान और मोहम्मद नवाज क्रीज पर।
कुलदीप यादव ने इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 गेंद पर 4 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन। मोहम्मद रिजवान 48 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज शादाब खान हैं।
कुलदीप यादव ने सऊद शकील को 6 रन पर पवेलियन भेजा। पाकिस्तान का स्कोर 32.2 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन। मोहम्मद रिजवान 48 रन बनाकर क्रीज पर। इफ्तिखार अहमद नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
बाबर आजम को मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया। उन्होंने 50 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 47 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 29.4 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन। नए बल्लेबाज अगहा सऊद शकील हैं।
बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ दिया है। पाकिस्तान का स्कोर 29 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 99 गेंद पर 77 रन की साझेदारी हो गई है। बाबर आजम 50 और मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर क्रीज पर।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की साझेदारी खतरनाक होती दिख रही है। पाकिस्तान का स्कोर 27 ओवर में 2 विकेट पर 131 रन हो गया है। बाबर आजम 37 और मोहम्मद रिजवान 37 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 87 गेंद पर 58 रन की साझेदारी।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच अच्छी साझेदारी हो गई है। पाकिस्तान का स्कोर 23 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन। मोहम्मद रिजवान 30 और बाबर आजम 33 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 62 गेंद पर 47 रन की साझेदारी। टीम इंडिया को विकेट की दरकार। बाबर और रिजवान पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक ले जा सकते हैं।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही है। पाकिस्तान का स्कोर 19 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन। मोहम्मद रिजवान 15 और बाबर आजम 30 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 39 गेंद पर 29 रन की साझेदारी। टीम इंडिया को जल्द इस साझेदारी को तोड़ना होगा।
पाकिस्तान ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 16 और मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा ने 1 ओवर में 1 रन दिए हैं। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिए हैं।
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में शनिवार 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान प्रशंसक। (सोर्स- पीटीआई फोटो)

इमाम उल हक को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेज दिया है। उन्होंने 36 रन बनाए। पाकिस्तान का स्कोर 12.3 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन। बाबर आजम 16 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पंड्या 2.3 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप यादव ने 1 ओवर में 8 रन दिए हैं।
पाकिस्तान ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक 23 रन बनाकर क्रीज पर। बाबर आजम 5 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पंड्या 1 और मोहम्मद सिराज ने 5 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।
मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। अब्दुल्लाह शफीक ने 20 रन बनाए। पाकिस्तान ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन। इमाम उल हक 20 रन बनाकर क्रीज पर। बाबर आजम नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
अब्दुल्लाह शफीक और इमाम उल हक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पाकिस्तान की टीम ने 7 ओवर में बगैर विकेट के 37 रन। इमाम 21 गेंद पर 4 चौके की मदद से 14 रन और अब्दुल्लाह शफक 21 गेंद पर 18 रन बनाकर क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह 4 ओवर में 14 और मोहम्मद सिराज 3 ओवर में 22 रन दे चुके हैं।
मोहम्मद सिराज लय में नहीं दिख रहे हैं। 7 गेंद में वह 4 रन दे चुके हैं। पाकिस्तान ने 3.2 ओवर में बगैर विकेट के 21 रन बना लिए हैं. अब्दुल्लाह शफीक 9 और इमाम उल हक 12 रन बनाकर क्रीज पर। इमाम ने सिराज के पहले ओवर में 3 चौके लगाए थे।
World Cup 2023,India vs Pakistan Live Updates in Hindi: भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन गिल 99 प्रतिशत मैच खेलने के लिए तैयार है। इसके बाद शुभमन गिल ने नेट प्रैक्टिस की। यानी अहमदाबाद में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा है। गिल की वापसी के बाद इशान किशन और श्रेयस अय्यर में से किसी एक बाहर बैठना होगा। इशान ने शुक्रवार को बैटिंग प्रैक्टिस नहीं की। यह संकेत है कि वह प्लेइंग 11 से बाहर होंगे। भारतीय टीम में इसके अलावा किसी बदलाव की संभावना नहीं है। शार्दुल ठाकुर इस मैच में भी खेलते दिखेंगे। पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों हैं। बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी संघर्ष करते दिख रहे हैं। मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्लाह शफीक फॉर्म में दिख रहे हैं। शाहीन, हसन अली और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज काफी साधारण दिखे हैं।