अफगानिस्तानी टीम को भारत में बहुत प्यार दिया जाता है। यही वजह है कि जब इस टीम ने पाकिस्तान को रौंदा तो भारतीय फैंस ने जमकर जश्न मनाया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान भी बहुत खुश थे जिन्होंने मैच के बाद राशिद खान के साथ जमकर डांस किया। इरफान का ये डांस पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल को रास नहीं आया।

कमरान अकमल हुए इरफान पठान से नाराज

कमरान अकमल का मानना है कि इरफान पठान ने पाकिस्तान का दिल दुखाया है। एआरवाई न्यूज से बात करते हुए कहा, ‘मैं इरफान पठान का डांस देखकर हैरान था। मुझे याद है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को हराया था तब भी ऐसा जश्न नहीं मनाया गया था। हालांकि अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत उन्हें ज्यादा बड़ी लगी। ये देखकर दुख हुआ, सिर्फ मुझे नहीं पूरे देश को। ब्रॉडकास्टर्स को इस बारे में सोचना चाहिए। तटस्थ कमेंटेटर्स को ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

इरफान ने शेयर किया था वीडियो

इरफान पठान ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुकाबले के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह राशिद खान के साथ नाचते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्होंने बाद में का था, ‘मैंने अपना वादा पूरा किया। राशिद ने कहा था वह जीतेंगे और मैंने कहा था कि मैं फिर से नाचूंगा।’

अफगानिस्ताम की पहली जीत

अफगानिस्तान ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप मैच में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे। अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की। यह अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर वनडे फॉर्मेट में पहली जीत थी।