भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप मुकाबला खेलने उतरी। मैच के टॉस पहले टीम इंडिया वॉर्म अप कर रही थी। तभी मैदान पर ऐसा शख्स नजर आया जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह थे।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
241 (49.4)
India
244/4 (42.3)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets
भारत-पाकिस्तान मैच में नजर आए जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। चोटिल होने के कारण वह टीम में शामिल नहीं हो पाए। हालांकि रविवार को वह दुबई के मैदान पर अपनी टीम के साथ नजर आए। वह खिलाड़ियों से मिले उन्हें गले लगाया और बात भी करते दिखाई दिए। बुमराह के साथ आईसीसी के चैयरमैन जय शाह भी नजर आए।
बुमराह को दिए गए आईसीसी अवॉर्ड्स
जसप्रीत बुमराह को यहां उनके आईसीसी अवॉर्ड्स से नवाजा गया। बुमराह को साल 2024 के लिए आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द इयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है। वहीं बुमराह को टेस्ट टीम और टी20 टीम में शामिल हैं। बुमराह ने जब अवॉर्ड लिए तो उनकी पत्नी और आईसीसी की प्रेजेंटर संजना गणेशन भी वहां मौजूद थीं। आईसीसी ने इन चार पुरस्कारों में से प्रत्येक के साथ इस 31 साल के खिलाड़ी की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जसप्रीत बुमराह को शानदार 2024 के लिए आईसीसी पुरस्कार और वर्ष की टीम कैप प्राप्त हुई।’’
बुमराह के लिए पिछला टेस्ट सत्र शानदार रहा था। उन्होंने 13 मैचों में 71 विकेट लिए थे। साल 2024 में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास इंग्लैंड के गस एटकिंसन का था। जिन्होंने 11 मैचों में 52 विकेट लिए थे। बुमराह ने 2024 में टेस्ट में 14.92 की औसत से विकेट चटकाये और साल का अंत 30.1 के स्ट्राइक रेट के साथ किया। वह इस दौरान कपिल देव, अनिल कुंबले और रविचंद्रन अश्विन के बाद एक कैलेंडर वर्ष में खेल के पारंपरिक प्रारूप में 70 या अधिक विकेट लेने वाले केवल चौथे भारतीय गेंदबाज बने। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की शुरुआत में घरेलू श्रृंखला में उन्होंने पांच टेस्ट में 19 विकेट लिये जबकि साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में 32 सफलता हासिल की।