India vs Pakistan, IND vs PAK Hockey Asian Champions Trophy 2024 Live Streaming: शनिवार 14 सितंबर 2024 को पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 हॉकी में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने गुरुवार 12 सितंबर 2024 को दक्षिण कोरिया के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की थी।
India vs Pakistan Hockey Live Score, Asian Champions Trophy 2014 LIVE
इसके साथ ही भारत 6 टीमों के पूल से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई। अम्माद बट की पाकिस्तानी हॉकी टीम भी अंतिम 4 में पहुंच गई। वह वर्तमान में स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में मेजबान चीन को 5-1 से हराया था।
दोनों टीमें पूल गेम के आखिरी दौर में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। भारत सभी चार मैचों में जीत के साथ अजेय है। वहीं, पाकिस्तान तीन जीत और एक हार के साथ उतरेगा। ऐसी उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पुरुष एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जा सकता है। टूनामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाना है। भारत ने पिछले साल चेन्नई में पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा था और अपना चौथा खिताब जीता था।
India vs Pakistan Asian Champions Trophy Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
- भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच कहां होने वाला है?
भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का मैच 14 सितंबर को चीन के हुलुनबुइर में खेला जाना है। - भारत बनाम पाकिस्तान एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच का लाइव टेलीकॉस्ट और लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं?
पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान दोपहर 1:15 बजे (भारतीय समयानुसार) आमने-सामने होंगे। भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव टेलीकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 और टेन 1 एचडी चैनल पर किया जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।