भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस समय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं। बुमराह ने तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है। यही कारण है कि दुनिया भर के दिग्गज इस खिलाड़ी के मुरीद हो गए हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली उन्हें खुद से ही नहीं बल्कि अपने देश के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से भी आगे मानते हैं।

हसन अली एक शो में पहुंचे थे। यहां उनसे तेज गेंदबाजों में चुनने को कहा गया। उन्होंने यहां सबसे पहले खुद में से और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को चुनने को कहा गया। हसन अली ने खुद को चुना। इसके बाद उन्होंने खुद से बेहतर जोश हेजलवुड को बताया। वहीं नसीम शाह का नाम लिया। एक समय बाद जसप्रीत बुमराह का नाम आया तो उन्होंने भारतीय गेंदबाज को ही चुना। इसके बाद जितने भी नाम आए हसन अली ने बिना नाम सुने भी बुमराह का ही नाम लिया। इसमें शाहीन अफरीदी, जहीर खान और पैट कमिंस जैसे नाम शामिल थे।

आखिरकार जब उनसे बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के बीच किसी एक को चुनने को कहा गया तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘यह थोड़ा मुश्किल है। मौजूदा समय में बुमराह ही बेस्ट हैं लेकिन मैक्ग्रा भी शानदार गेंदबाज हैं।’

हसन अली इस पॉडकास्ट में अपने बोर्ड पर भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पॉडकास्ट पर कहा, सैम अयूब इंजर्ड हुआ है। वह कहां पर है। इंग्लैंड में है। सैम अयूब आपका प्लेयर है टीम का। मैं टीम का प्लेयर नहीं था 2020 में। था ना। कोई और प्लेयर चोटिल होता है तो क्या वो टीम का हिस्सा नहीं है। वह क्या इंडिया से खेलता है। आप चीजें दे VVIP चीजें दे रहो हो सैम अयूब को। जब कल को कोई और इंजर्ड होगा, उसको देगो, नहीं दोगे। तो आपने यहां पर क्या किया है।’

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मैच शुरू होने से पहले आईसीसी के साल 2024 के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिसमें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर का पुरस्कार भी शामिल है बुमराह पीठ में चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं।