भारतीय हॉकी टीम की उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने शुक्रवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से मात दी है। इस जीत के साथ एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित कर ली है।
हरमनप्रीत सिंह ने आठवें और 53वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला। वहीं टोक्यो ओलंपिक की टीम में जगह नहीं बना पाने वाले आकाशदीप ने 42वें मिनट में मैदानी गोल किया जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा गोल है। पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल जुनैद मंजूर ने 45वें मिनट में किया।
भारतीय गोलकीपर सूरज करकरे ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच में कई बेहतरीन सेव किए और पाकिस्तान को गोल करने का मौका नहीं दिया। भारत की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को 9-0 से करारी शिकस्त दी थी।
पाकिस्तान को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। उसने जापान के खिलाफ अपना पहला मैच गोल रहित ड्रॉ खेला था। भारत ने अपना पहला मैच कोरिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलकर अंक बांटे थे।
भारत अभी तीन मैचों में सात अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। पाकिस्तान का अभी दो मैचों में केवल एक अंक है। वह पांच देशों के बीच राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को जापान से भिड़ेगा। इससे पहले पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9-0 से करारी शिकस्त दी थी।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान पिछली बार मस्कट में खेले गए टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बने थे। तब बारिश के कारण फाइनल मैच नहीं हो पाया था। भारत और पाकिस्तान ने पहले सात एशियाई खेलों के हॉकी फाइनल में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं।
एशियाई खेलों में भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के खिलाफ कुल नौ फाइनल खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने सात और भारत ने दो स्वर्ण पदक जीते। दोनों देशों ने 1956 से 1964 तक लगातार तीन ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी।