India vs Pakistan, Colombo Weather Forecast: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में इन दोनों टीमों के बीच जो पहला मैच खेला गया था वह बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत ने उस मैच में 49 ओवर बल्लेबाजी की थी, लेकिन पाकिस्तान की टीम एक भी गेंद नहीं खेल पाई थी। ऐसे में इस हाईवोल्टेज मुकाबले का रोमांच अभी अधूरा है। फैंस को कल के महामुकाबले का इंतजार है, लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि कल के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।

क्या है मैच की वेदर रिपोर्ट

भारत-पाकिस्तान मैच की वेदर रिपोर्ट यही है कि कैंडी की तरह कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर भी बारिश का साया मैच के दौरान मंडराता रहेगा। ‘एक्यूवेदर’ के अनुसार, कोलंबो में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और कुछ बादल गरजने के साथ बारिश की बौछार भी हो सकती है। पूरे दिन बादल छाए रहने की 96 प्रतिशत संभावना है जबकि ह्यूमिडिटी 84 प्रतिशत रहेगी। हालांकि दोपहर के वक्त 41 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। देर शाम को बारिश की 96 प्रतिशत संभावना है।

बारिश हुई तो रिजर्व डे में होगा मैच

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले इस महामुकाबले के लिए एशियान क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे रखने की घोषणा की है। अगर यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित होता है तो फिर बाकि बचे मैच को 1 सितंबर को कराया जाएगा। कैंडी में जब यह दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में भिड़ी थी तो उस वक्त रिजर्व डे नहीं था, जिस कारण मैच को रद्द कर दिया गया था।

प्रेमदासा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कहती है?

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार है, लेकिन स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलती है। यह पिच स्पिनर्स को टर्न और उछाल प्रदान करती है। प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर 4 राउंड का दूसरा मैच खेला जाएगा। यहां टॉस जीतने वाली टीम चेज करने का फैसला कर सकती है। इस ट्रैक पर पहली पारी का औसत स्कोर 214 रन है।

भारत की संभावित और पाकिस्तान की घोषित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान) मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव</p>