न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी जिसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। पंड्या को बेंगलुरु भेजा गया है जहां उनका इलाज होगा। पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे। धर्मशाला में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा।
शनिवार के प्रैक्टिस सेशन में सूर्यकुमार यादव को कलाई में चोट लगी थी जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। इशान किशन को भी मधुमक्खी ने काटा और भी ट्रेनिंग सेशन पूरा नहीं कर पाए। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सूर्यकुमार यादव की चोट गंभीर नहीं है और वह वनडे वर्ल्ड कप में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है।
शमी और सूर्या को मिलेगा मौका
रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को ये बता दिया गया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम का हिस्सा होंगे। भारत पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ उतरना चाहेगा। मोहम्मद शर्मी शनिवार को नेट सेशन में नजर आए थे। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस ओर इशारा दिया था। द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि टीम के अलग-अलग कॉम्बिनेशन होंगे। बेशक हमारे पास तीन तेज गेंदबाज होंगे, शमी जो बाहर बैठे हैं वह टीम के लिए अच्छा विकल्प होंगे।’
इशान किशन को मधुमक्खी ने काटा
भारत के लिए चीजें उस वक्त और मुश्किल हो गयी जब बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को शनिवार को नेट अभ्यास के दौरान पर बल्लेबाजी करते समय मधुमक्खी ने उनकी गर्दन के पीछे डंक मार दिया। किशन नेट सत्र के लिए पहले पहुंचने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। उन्होंने काफी समय तक बल्लेबाजी। मधुमक्खी के डंक के बाद वह दर्द के कारण कराहते देखे गये। उन्होंने इसके बाद बल्लेबाजी नहीं की।