Watch Videos Of Rahul Tripathi And Suryakumar Yadav: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में भारतीय टी20 टीम ने एक फरवरी 2023 की रात न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) रिकॉर्ड जीत हासिल की। टीम इंडिया (Team India) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया। यह टी20 में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

भारत की इस जीत में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने रिकॉर्ड शतक लगाया। शुभमन गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), उमरान मलिक (Umran Malik) और शिवम मावी (Shivam Mavi) ने भी अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पंड्या ने पहले 4 चौके और एक छक्के की मदद से 17 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। बाद में 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

उमरान मलिक ने सिर्फ 9 रन देकर झटके 2 विकेट

उमरान मलिक ने 2.1 ओवर में 9 रन, अर्शदीप सिंह ने 3 ओवर में 16 रन और शिवम मावी ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2-2 विकेट लिए। राहुल त्रिपाठी ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 22 गेंद में 44 रन ठोके। राहुल त्रिपाठी ने लॉकी फर्ग्यूसन की 148 किलोमीटर प्रति घंट की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर छक्का जड़कर क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया।

लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड की ओर से छठा ओवर लेकर आए। लॉकी फर्ग्यूसन की तीसरी गेंद 148 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली फुलर लेंथ थी। राहुल को रफ्तार से कोई भय नहीं लगा। उन्होंने थोड़ा सा शफल कर स्वीप लगाया और गेंद सीधा स्क्वायर लेग सीमा रेखा के पार जाकर गिरी। राहुल त्रिपाठी की तूफानी पारी की क्रिकेट समीक्षकों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी तारीफ हुई।

वीडियो में देखें राहुल त्रिपाठी का छक्का

सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 फॉर्मेट में अपना तूफानी अंदाज कायम रखा। सूर्यकुमार यादव ने एक चौके और 2 छक्के की मदद से 13 गेंद में 24 रन की पारी खेली। यही नहीं, बाद में सूर्यकुमार ने न्यूजीलैंड की बैटिंग के दौरान 3 कैच भी लपके। इसमें से एक फिन एलन का लिया गया कैच तो बिल्कुल अविश्वसनीय लगा।

नीचे वीडियो में आप भी सूर्यकुमार यादव को हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए देख सकते हैं।

हार्दिक पंड्या की पहले ओवर की पांचवीं गेंद बैक ऑफ लेंथ बॉल थी। फिन एलन ने खड़े-खड़े ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद से बल्ले का बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप के ऊपर से बाउंड्री की ओर जाती दिखी, लेकिन वहां खड़े सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हवा में छलांग लगाकर कमाल का कैच पकड़ लिया।