IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में पहली पारी के दौरान भारत का ऑलराउंडर चोटिल हो गया और उसे मैदान से बाहर ले जाया गया। इस मैच में भारत ने टॉस जीता था और फिर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 301 रन का टारगेट दिया।
वाशिंगटन सुंदर हुए चोटिल
पहली पारी में सुंदर ने भारत के लिए 5 ओवर गेंदबाजी की थी, लेकिन उनकी पीठ में अचानक ही खिंचाव आ गया। बीच मैच में ऐसा होना भारत के लिए बड़ा झटका है। सुंदर को बॉलिंग करते समय परेशानी महसूस हुई और वह दर्द में दिखे। रेव स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक सुंदर मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं और डॉक्टर उनकी हालत पर करीब से नजर रखे हुए हैं।
इस मैच में सुंदर ने 5 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 27 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल पाया। सुंदर की गेंदबाजी प्रभावशाली रही और उन्होंने अपनी गेंद पर कीवी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 9 ओवर में 56 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली जबकि कुलदीप यादव ने 9 ओवर में 52 रन दिए और उन्हें एक विकेट मिला।
इस मुकाबले में भारत की तरफ से तेज गेंदबाजों ने 6 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने प्रभावशाली गेंदबाजी की और उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि कृष्णा ने 9 ओवर में 60 रन देकर 2 सफलता हासिल की जबकि हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 84 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेवोन कॉनवे ने 56 रन बनाए जबकि हेनरी निकोलस ने 62 रन का योगदान दिया।
WPL 2026 Points Table: मुंबई-दिल्ली मैच के बाद अंकतालिका, आरसीबी नीचे फिसली; टॉप 5 बैटर-बॉलर
