भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप राउंड मैच में न्यूजीलैंड को मात दी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दम देखने को मिला। इस मैच से पहले ही भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका था। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने मुकाबला जीतने में जी-जान लगा दी। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बीच मैदान ऑलराउंडर अक्षर पटेल के पैर में पड़ गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अक्षर पटेल ने केन विलियमसन को किया आउट

यह वाकया 41वें ओवर का है। यह ओवर अक्षर पटेल डाल रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के अंदरुनी किनारे पर लगी और राहुल के पास गई। राहुल ने बिना समय लिए विलियमसन को स्टंप कर दिया।

विराट कोहली ने छुए अक्षर पटेल के पैर

इस विकेट के बाद अक्षर पटेल टीम के साथियों के साथ जश्न मना रहे थे। तभी विराट कोहली आए और उनके पांव छूने लगे। कोहली को ऐसा करता देख अक्षर पटेल हंसने लगे। दोनों खिलाड़ी एक दूसरे को पकड़कर जमीन पर बैठ गए। दोनों काफी हंस रहे थे। कोहली अक्षर पटेल की काबिलियत की तारीफ कर रहे थे। हालांकि इसके लिए उन्होंने अपना ही अनोखा तरीका निकाला।

भारत के लिए उस समय केन विलियमसन का विकेट बहुत अहम है। उनके मैदान पर मौजूद रहने तक भारत के लिए जीत की राह आसान नहीं थी। विलियमसन ने एक छोर से पारी को संभाले रखा हुआ था। वह 120 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने सात चौके भी लगाए। उनके आउट होने के 5 ओवर के अंदर ही टीम ऑलआउट हो गई।

चक्रवर्ती ने 49 रन के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग (22) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मिचेल सेंटनर (28) और मैट हेनरी (2) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाकर भारत की जीत निश्चित कर दी। चक्रवर्ती ने अपने कोटे के 10 ओवरों में 42 रन खर्च करते हुए ये सफलताएं अर्जित की।