भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज रविवार को खत्म हो गई। भारतीय टीम तमाम कोशिश के बावजूद एक भी मैच नहीं जीत सकी। न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है जिसने भारतीय धरती पर तीन या इससे अधिक मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।
न्यूजीलैंड की टीम ने जीती सीरीज
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम 29.1 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई। इस हार के बाद टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को खासतौर पर लोगों के गुस्से का निशाना बनना पड़ा।
कोहली को किया जा रहा लंदन
विराट कोहली को उनके लंदन जाने को लेकर मीम बनाकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कोहली के लिए वहीं जाना अहम है। वह अपने विकेट गिरने का इंतजार करते हैं ताकि जल्द से जल्द लंदन के लिए रवाना हो सके। वहीं रोहित शर्मा को भी उनके फॉर्म और रिकॉर्ड के लिए ट्रोल किया जा रहा है।
