श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टॉम लैथम कप्तानी करेंगे। लैथम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। लैथम ने इससे पहले 2020 और 2022 के बीच नौ मौकों पर टेस्ट टीम की कप्तानी की है।

साउदी ने 2022 में केन विलियमसन के हटने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने 14 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें छह जीत, छह हार और दो मैच ड्रॉ रहे। न्यूजीलैंड ने गॉल में पहला टेस्ट कड़ा संघर्ष करते हुए गंवा दिया, लेकिन दूसरे टेस्ट में उसे एक पारी से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में मैच धुल गया था। इससे पहले कीवी टीम 2 मैच हारी थी। इसके बाद भी टीम 2 मैच हार गई। न्यूजीलैंड को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आना है। 16 अक्टूबर से मैच होंगे।

साउदी ने आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ 12 विकेट लिए

साउदी का खुद का फॉर्म इस साल सुर्खियों में रहा है। उन्होंने अपने पिछले आठ टेस्ट मैचों में सिर्फ 12 विकेट लिए हैं। हालांकि, उन्होंने श्रीलंका में दोनों मैच खेले हैं, लेकिन संभावना है कि वह आगामी भारत सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। कप्तानी से हटने के बाद वह मैट हेनरी, विल ओ’रुरके और बेन सियर्स से उन्हें कंपटीशन मिलेगा। श्रीलंका में ओ’रुरके प्रभावशाली रहे, जबकि हेनरी ने पिछले घरेलू गर्मियों में शानदार प्रदर्शन किया था और सियर्स नहीं खेले थे।

IND vs BAN: टीम इंडिया ने लगाया जीत का ‘छक्का’, बांग्लादेश के ‘बैजबॉल’ अंदाज में किया क्लीन स्वीप

साउदी बड़ी उपलब्धि के करीब

लैथम ने इससे पहले 2020 और 2022 के बीच नौ मौकों पर टेस्ट टीम की कप्तानी की है। हेड कोच गैरी स्टीड ने साउदी के फैसले की निस्वार्थता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वह उन्हें टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं क्योंकि वह 18 विकेट की तलाश में हैं, वह 400 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे गेंदबाज बनने के करीब हैं। भारत के तीन टेस्ट दौरे के लिए न्यूजीलैंड की 15 खिलाड़ियों की टीम की पुष्टि आने वाले दिनों में की जाएगी।