IND vs NZ: भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर टिम साउदी ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 73 गेंदों पर 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 65 रन की अहम पारी खेली और रचिन रवींद्र के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 137 रन की शतकीय साझेदारी कर डाली।

रचिन ने भी शतक लगाया और इन दोनों की बेहतरीन पारी की वजह से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 402 रन बनाए। टिम साउदी ने निचले क्रम पर तेज बल्लेबाजी की और अपनी पारी में लगाए 4 छक्कों के दम पर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में अब टिम साउथी वीरेंद्र सहवाग से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

सहवाग के आगे निकले साउदी

टिम साउदी ने भारत के खिलाफ पहली पारी में अपनी इनिंग के दौरान 4 छक्के लगाए और वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए जबकि वीरेंद्र सहवाग अब 7वें नंबर पर आ गए। टिम साउदी के नाम पर अब टेस्ट में कुल 93 छक्के हो गए जबकि सहवाग ने कुल 91 छक्के लगाए थे। टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी बेन स्टोक्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 131 सिक्स जड़े हैं।

इसके अलावा टिम साउदी न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। कीवी टीम की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 107 छक्के लगाए थे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के

131 – बेन स्टोक्स स्टोक्स
107 – बैंडन मैकुलम
100 – एडम गिलक्रिस्ट
98 – क्रिस गेल
97 – जैक कैलिस
93 – टिम साउदी (खबर लिखे जाने तक)
91 – वीरेंद्र सहवाग