डेरिल मिचेल ने लगातार अपना दूसरा शतक इस सीरीज में लगाते हुए भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने 131 गेंद पर 137 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने भी शतक जड़ा और 106 (88 गेंद) रन की बेहतरीन पारी खेली। मिचेल और फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रन जोड़े। इसकी मदद से न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 337 रन का स्कोर खड़ा किया।
IND vs NZ: डेरिल मिचेल बने भारत के लिए काल, तोड़ नहीं ढूंढ पा रहे गेंदबाज; बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
58 रन पर न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए थे। हर्षित राणा ने दो विकेट और अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में हेनरी निकोल्स को डक पर पवेलियन भेजा था। उसके बाद चौथे विकेट के लिए फिलिप्स और मिचेल ने खूटा गाढ़ा और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। उसके बाद 277 पर न्यूजीलैंड का चौथा विकेट मिला और अर्शदीप ने फिलिप्स को 44वें ओवर में आउट किया।
भारतीय गेंदबाजों की वापसी
पहले फिलिप्स को अर्शदीप ने पवेलयन भेजा फिर 45वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेरिल मिचेल को 137 के स्कोर पर आउट कर भारत की कुछ हद तक वापसी करवाई। इसके बाद मेहमान टीम ने गुच्छों में विकेट गंवाए। 46वें ओवर में कुलदीप यादव ने अपनी पहली सफलता हासिल की और मिचेल हे को 2 रन पर पगबाधा आउट कर दिया।
कुछ देर तक जैक फोक्स (10) ने हलचल बढ़ाई लेकिन 48वें ओवर में उन्हें आउट कर अर्शदीप ने तीसरा विकेट झटका। 277 पर तीन के बाद 304 तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट गंवा दिए थे। अंतिम ओवर्स में कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 18 गेंद पर 28 रन की उपयोगी पारी खेली और स्कोर को 337 तक पहुंचा दिया। क्रिस्टियन क्लार्क ने भी कप्तान का साथ निभाया और 5 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए 10 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं हर्षित राणा काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 84 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज भारत के लिए सबसे किफायती साबित हुए। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 43 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। उन्होंने 50वें ओवर में
