भारत और न्यू जीलैंड के बीच कल यानी 1 नवंबर को पहला टी20 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। टीम इंडिया न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 में पहली जीत हासिल करने की फिराक में होगी, वहीं न्यू जीलैंड अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा। लेकिन मैच से पहले किवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बताया कि बचपन में वह किस क्रिकेटर को अपना आदर्श मानते थे। दरअसल विलियमसन कानपुर के एक स्कूल में पहुंचे थे, जहां उन्हें स्कूली बच्चों से मुलाकात की। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ही भारत ने किवी टीम को हराकर 2-1 से सीरीज जीती थी। टीएनएन के मुताबिक विलियमसन ने कहा कि मैं मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर को खेलते देख बड़ा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि खेलते वक्त वह बहुत शांत रहते थे, यही देख मैं सबसे ज्यादा इंप्रेस था। क्रिकेट एक एेसा खेल है, जहां प्रेशर खिलाड़ियों के सिर चढ़ जाता है। लेकिन सचिन को दबाव झेलना बहुत अच्छे से आता था। अकसर मैच के दौरान खिलाड़ी दबाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते, लेकिन सचिन ने हमेशा शानदार परफॉर्मेंस दी है।
केन विलियमसन मौजूदा दौर के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। 51.16 की शानदार औसत से उन्होंने 5116 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को खेलता देख उन्हें मजा आता था। समकालीन खिलाड़ियों में केन भारतीय कप्तान विराट कोहली की बैटिंग देखना पसंद करते हैं। विलियमसन ने कहा कि सचिन के अलावा मुझे राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की बैटिंग अच्छी लगती थी। वहीं फिलहाल विराट कोहली बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और उनका खेल देखना अच्छा लगता है।
भारत से वनडे सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड अब टी20 में भिड़ेगा, जिसमें वह कभी टीम इंडिया से हारा नहीं है। पहला मैच 1 नवंबर को दिल्ली में, दूसरा 4 नवंबर को राजकोट में और तीसरा 7 नवंबर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा।

