भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम के 285 रन के लक्ष्य को कीवी टीम ने 47.3 ओवर में ही तीन विकट खोकर हासिल कर लिया। डैरिल मिचेल ने नाबाद 131 रन बनाए और भारत में यह न्यूजीलैंड का सबसे सफल रन चेज रहा। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा।

Match Ended

New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026

India 
284/7 (50.0)

vs

New Zealand  
286/3 (47.3)

Match Ended ( Day – 2nd ODI )
New Zealand beat India by 7 wickets

कैप्टन शुभमन गिल ने मैच के बाद साफतौर पर हार की खीज निकाली और दो टूक बयान देते हुए कहा कि अगर आप मिडिल ओवर्स में पांच फील्डर अंडर होने पर विकेट नहीं लेंगे तो अगर 15-20 रन ज्यादा भी हम बनाते तो भी जीतना मुश्किल था। भारत के लिए स्पिनर्स इस मैच में बुरी तरह नाकामयाब रहे और कप्तान गिल का इशारा भी इसी ओर था।

राजकोट वनडे में भारत को कैसे मिली हार, देखें पूरे मैच में क्या-क्या हुआ

हार के बाद क्या बोले शुभमन गिल?

शुभमन गिल राजकोट वनडे में मिली करारी हार के बाद नाखुश दिखे और उन्होंने गंभीर अंदाज में कहा,”हम मिडिल ओवर्स में विकेट लेने में नाकामयाब रहे। अगर पांच फील्डर्स सर्किल के अंदर हैं और आप बीच के ओवर्स में विकेट नहीं ले पा रहे हैं तो यह बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर हमने 15-20 रन ज्यादा भी बनाए होते तो भी फर्क नहीं पड़ता। अगर आप विकेट नहीं ले पा रहे हैं तो विरोधी बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है। हम बॉलिंग अचछी नहीं कर पाए।”

कप्तान शुभमन गिल ने फील्डिंग को लेकर भी कहा और हार के इस प्रमुख कारण पर इशारा किया। उन्होंने कहा कि, हमने पिछले मैच में भी दो मौके गंवाए थे। इस मैच में भी प्रसिद्ध कृष्णा ने एक कैच छोड़ा था। अगर वहां विकेट गिरता तो मैच पलट सकता था। दूसरी तरफ भारतीय स्पिनर्स में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 82 रन देकर एक विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने 8 ओवर में 44 रन दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनर्स ने किफायती गेंदबाजी की थी।

IND vs NZ: केएल राहुल का बेहतरीन शतक, रोहित-विराट फ्लाप; भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 का लक्ष्य

न्यूजीलैंड का भारत में सबसे सफल रन चेज

न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ भारत में यह सबसे सफल रनचेज किया है। इससे पहले 2017 में वानखेड़े में कीवी टीम ने 281 रन चेज किए थे। अब इस बार मेहमान टीम ने 285 रन बनाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। साथ ही भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के बाद मिलीं लगातार आठ वनडे हार के बाद यह न्यूजीलैंड की पहली जीत थी। डैरिल मिचेल ने पिछली चार पारियों में भारत के खिलाफ तीसरा शतक भी जड़ा।