भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार 21 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर कई अटकलें लग रही हैं। यह भी सवाल है कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं। अब भारतीय दिग्गज ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अपना सुझाव दिया है।

अब टी20 में विश्व विजेता बनने की तैयारी, टीम इंडिया की नई सीरीज का ऐलान; देखें शेड्यूल

भारत के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपना सुझाव दिया है। उनके मुताबिक श्रेयस अय्यर को बाहर करते हुए रिंकू सिंह और इशान किशन को जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें बताया कि श्रेयस अय्यर की बजाय प्लेइंग 11 में क्यों रिंकू सिंह और इशान किशन को तवज्जो देनी चाहिए।

आकाश चोपड़ा ने दिया प्लेइंग 11 के लिए खास सुझाव

आकाश चोपड़ा ने कहा,”तिलक वर्मा सिर्फ पहले तीन मैचों से बाहर हैं और चौथे व पांचवें मैच में एवेलेबल हो जाएंगे। वह वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं। अगर तिलक लौटे तो श्रेयस अगर तीन मैच में दो सौ भी बनाएंगे तब भी उन्हें बाहर जाना पड़ेगा। अगर तिलक फिट होने वाले हैं तो आपको रिंकू सिंह और इशान किशन को मौका देना चाहिए। यह दोनों खिलाड़ी विश्व कप का हिस्सा हैं।”

आकाश चोपड़ा के मुताबिक इशान और रिंकू के होने से प्लेइंग कॉम्बिनेशन में काफी विकल्प मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर इशान आते हैं तो टीम के पास ऑप्शन रहेगा कि सूर्या अगर नंबर 4 पर खेलते हैं तो इशान किशन को नंबर 3 भी खिलाया जा सकता है।

वहीं मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह चौथे पर भी खेल सकते हैं अगर सूर्या नंबर 3 पर आए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर तिलक नहीं फिट होने वाले हैं और चौथे व पांचवें टी20 में नहीं लौटेंगे तो फिर बिल्कुल श्रेयस अय्यर को प्लेइंग 11 में मौका मिलना चाहिए।

अगर रिंकू-इशान खेले तो भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।

हार्दिक पंड्या या शिवम दुबे नहीं, T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए एक्स फैक्टर हो सकता है यह खिलाड़ी

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन (विकेटकीपर)।

न्यूजीलैंडः मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसेवेल, मार्क चैपमैन, क्रिस्टियन क्लार्क, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, विल यंग।