IND vs NZ SERIES 2020: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की निगाह अब न्यूजीलैंड फतह पर है। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम के दौरे की शुरुआत ऑकलैंड में होने वाले पहले टी20 मुकाबले से होगी। यह मैच 24 जनवरी को खेला जाना है। टीम इंडिया ने 21 जनवरी को न्यूजीलैंड पर लैंड किया।

न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें वे श्रेयस अय्यर और शार्दूल ठाकुर के साथ दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘टचडाउन ऑकलैंड।’ कुछ घंटों बाद उन्होंने फिर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें वे रविंद्र जडेजा, केएल राहुल और मनीष पांडे के साथ दिख रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘खूबसूरत ऑकलैंड में टॉप टीम ने जिम सेशन खत्म करने के बाद बढ़िया खाना खाया।’

टीम इंडिया के कप्तान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। वे जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। वे सोशल मीडिया पर कई बार जिम में अपनी कसरत करती हुई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। इस तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने फिर अपने फैंस को बता दिया कि न्यूजीलैंड में भी वे फिटनेस को लेकर कितना सजग हैं।

 

View this post on Instagram

 

Touchdown Auckland. Let’s go @shardul_thakur @shreyas41

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

View this post on Instagram

 

Top team gym session and a good meal out in beautiful Auckland @manishpandeyinsta @royalnavghan @rahulkl

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

टीम इंडिया के कप्तान कोहली ही नहीं, बल्कि उप कप्तान रोहित शर्मा भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने भी ऑकलैंड पहुंचने के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की उसके कैप्शन में लिखा, ‘रेडी फॉर न्यूजीलैंड।’ शायद वे कहना चाह रहे हैं कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड फतह के लिए तैयार है।

 

View this post on Instagram

 

Ready for New Zealand

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

बता दें कि भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। पहले टी20 सीरीज होनी है। उसके बाद वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबले होने हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 24 जनवरी से होगी। पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में होना है।