वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बारे में कुछ भी कहना या लिखना शायद कम होगा। कोहली का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक ऐसा सुखद अहसास है जो अपार खुशी दे रहा है। विराट कोहली पिछले 15 साल से अपने खेल के जरिए पूरे देश के लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और इस वर्ल्ड कप में भी उनका यह अंदाज बल्लेबाजी के जरिए जारी है।

कोहली ने इस सीजन के पहले सेमीफाइनल मैच में कीवी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में कमाल की बल्लेबाजी की और 50वां वनडे शतक लगाते हुए 117 रन बना डाले। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो बने ही साथ ही साथ वनडे क्रिकेट इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में अब सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज हो चुका है। यह रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब विराट कोहली ने इस पर अपना अधिकार जमा लिया और वर्ल्ड कप के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 10 मैचों की 10 पारियों में 101.57 की औसत से 711 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 5 अर्दशतक शामिल है। कोहली ने इन मैचों में सबसे ज्यादा 64 चौके लगाए हैं जबकि उनके बल्ले से अब तक 9 शतक निकले हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन कोहली के नाम

वनडे वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह कमाल साल 2014 में किया था। कोहली ने उस सीजन में भारत के लिए खेलते हुए 319 रन बनाए थे और उनका रिकॉर्ड अब तक अटूट रहा है। वहीं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली नाम पर ही दर्ज है। कोहली ने आईपीएल 2016 में गजब की बल्लेबाजी की थी और 973 रन बनाए थे। फिलहाल इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम पर दर्ज है।