भारत ने मोहम्मद शमी के पांच विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को 273 रन पर समेट दिया। भारत ने पहले दो विकेट 19 रन पर ही हासिल कर लिए थे लेकिन यहां रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने मजबूत साझेदारी करके भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ने ये खतरा भी टाल दिया।
रोहित-कोहली का मास्टर प्लान
न्यूजीलैंड ने पहले नौ रन के स्कोर पर कॉनवे का विकेट खोया वहीं विल यंग भी जल्दी लौट गए। यहां से रचिन रविंद्र और डेरिस मिचेल ने मजबूत साझेदारी की। टीम का स्कोर 160 रन तक पहुंच गया था और तब तक रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई थी। विराट कोहली रोहित के पास गए और दोनों के बीच लंबी चर्चा होती नजर आई। ऐसा लग रहा था कि कोहली कप्तान साहब को प्लान बता रहे हैं।
टूट गई रिकॉर्ड साझेदारी
इसका असर भी दिखाई दिया और दो ओवर बाद ही ये 159 रनों की साझेदारी टूट गई। 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने रविंद्र को आउट किया। रविंद्र लॉन्ग ऑन पर शॉट को खेला और शुभमन गिल को कैच दे बैठे। कोहली और रोहित ने मिलकर इसका जश्न मनाया।
मिचेल और रविंद्र की शानदार साझेदारी
मिचेल ने 127 गेंद में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 130 रन की पारी खेलने के अलावा रविंद्र (75 रन, 87 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए 159 रन जोड़े जो इस मैदान पर किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इन दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने जीवनदान भी दिया। भारत के लिए शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 54 रन देकर करियर में तीसरी बार पांच विकेट चटकाए। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव महंगे साबित हुए। उन्होंने 73 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मोहम्मद सिराज (45 रन पर एक विकेट) और जसप्रीत बुमराह (45 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट अपने नाम किया