IND vs NZ: रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा और इसका नतीजा भारतीय टीम को सीरीज हारकर भुगतना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी लचर रही और इसकी वजह से ही भारत को 0-3 से सीरीज गंवानी पड़ी। हालांकि इस टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों ने कुछेक मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी जरूर की, लेकिन वो अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके।

कीवी टीम के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर और गुंडप्पा विश्वनाथ की इस शर्मनाक लिस्ट में भी जगह बना ली। रोहित की कप्तानी में भारत ने पहली बार घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया।

अजहर और कपिल से आगे निकले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने घर में अब तक खेले 16 टेस्ट मैचों में से 5 मैच गंवाए हैं और वो अब घर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। रोहित ने अजहर और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने घर में 4-4 टेस्ट मैच गंवाए थे। अजहर ने 20 में से 4 जबकि कपिल देव ने भी 20 में से 4 टेस्ट मैच गंवाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर टाइगर पटौदी हैं जिन्होंने 27 मैचों में से घर में 9 मैच गंवाए थे।

घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट हारने वाले भारतीय कप्तान

9 – टाइगर पटौदी (27 मैच)
5 – रोहित शर्मा (16 मैच)
4 – मोहम्मद अजरुद्दीन (20 मैच)
4 – कपिल देव (20 मैच)
3 – बिशन सिंह बेदी (8 मैच) )
3 – एमएस धोनी (30 मैच)
3 – सौरव गांगुली (21 मैच)
3 – सचिन तेंदुलकर (12 मैच)

सचिन और गुंडप्पा विश्वनाथ की लिस्ट में शामिल हुए रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पहली बार घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेला, लेकिन बात अगर घर में टेस्ट सीरीज हारने को हो तो रोहित से पहले दो भारतीय कप्तानों के साथ ऐसा हो चुका है। साल 1980 में भारत ने पहली बार घर में टेस्ट सीरीज गुंडप्पा विश्वनाथ की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 0-1 से गंवाई थी और इसके बाद साल 2000 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारत को साउथ अफ्रीका ने 0-2 से हराया था। अब 24 साल के बाद भारत ने कोई टेस्ट सीरीज घर में 0-3 के अंतर से गंवाया।

घरेलू टेस्ट सीरीज में परास्त होने वाले भारतीय कप्तान

(0-1) – गुंडप्पा विश्वनाथ बनाम इंग्लैंड, 1980
(0-2) – सचिन तेंदुलकर बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000
(0-3) – रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, 2024