भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल की। दूसरे मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए। टीम का यह स्कोर और ज्यादा होता अगर जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव वे शानदार कैच न लिया होते। टीम इंडिया ने अपनी फील्डिंग से दिखाया कि खिलाड़ी कितने फिट हैं और फील्डिंग के मामले पुरुष टीम से पीछे नहीं है।

राधा यादव के कैच ने दिलाई टीम को पहली सफलता

कीवी टीम की शुरुआत अच्छी थी और उन्होंने 15 ओवर का कोई विकेट नहीं खोया था। 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा गेंदबाजी करने आई। ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्जिया प्लिमर स्ट्राइक पर थी। उन्होंने फ्लिक करके जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी। राधा यादव मिड विकेट से थोड़ा दूर थी। वह दो कदम आगे आई और डाइव करके दोनों हाथों से गेंद को लपका। प्लिमर 50 गेंदों में 41 रन बनाकर लौट गई।

पाकिस्तान ने बाबर आजम के बाद मोहम्मद रिजवान को बनाया वनडे और टी20 कप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया गया उप-कप्तान

राधा यादव बनीं सुपरवुमेन

इसके बाद राधा यादव ने एक और बार अपनी फील्डिंग का जलवा दिखाया। इस बार हैलिडे उनका शिकार बनीं। राधा के कैच के कारण डेब्यू कर रही प्रिया मिश्रा को पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिला। 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैलिडे ने मिसटाइमिंग के साथ शॉट खेला। राधा ने गेंद को देखा और पीछे की ओर दौड़ लगाई। उन्हें काफी दौड़ लगानी पड़ी और जैसे ही गेंद नीचे आती दिखी उन्होंने उसे लपक लिया। कैच लेते ही वह धड़ाम से नीचे गिरी लेकिन गेंद नहीं छोड़ी। हैलीडे 15 गेंदों में 8 रन ही बना पाई।

जेमिमा रोड्रिग्स भी नहीं रही पीछे

इसके बाद जब राधा यादव को गेंदबाजी का मौका मिला तो जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल का कैच लेकर सोफी डिवाइन का अहम विकेट दिलाया। सोफी डिवाइन ने लॉन्ग ऑफ पर गेंद को खेला, जेमिमा बाउंड्री पर खड़ी थी। उन्होंने आगे बढ़कर हवा में डाइव लगाई और गेंद को लपका। उनके कैच के कारण टीम को सोफी डिवाइन का विकेट मिला जो कि उस समय 86 गेंदों में 79 रन बनाकर खेल रही थी।