IND vs NZ Dharamsala Stadium Pitch Report: जीत का चौका लगा चुकी भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी। वह टीम जिसे भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पिछली बार साल 2003 में हराया था। तबसे यह टीम हर बार भारत को हार्टब्रेक देती नजर आ रही है। धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर भारत की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ इस रिकॉर्ड को बदलने पर होगी।

तेज गेंदबाजों के मुफीद रहेगी पिच

धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद है। रविवार को भी यही उम्मीद की जा रही है। पिच पर बाउंस भी अच्छा रहता है, जिसके चलते बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। इस मैदान पर अब तक सात वनडे मैचों में खेले गए हैं जिसमें 3 बार पहले बल्लेबाजी और 4 बार दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 231 है। वहीं दूसरी पारी का औसतन स्कोर महज 199 है।

धर्मशाला में रहेगा ठंडा मौसम

पहाड़ों के बीच मौजूद इस शहर में मौसम ठंडा रहेगा। दिन भर बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान 20 प्रतिशत बारिश की भी संभावना है। टॉस के समय बारिश की 40 प्रतिशत संभावना है। धर्मशाला का तापमान 13 डिग्री से लेकर 19 डिग्री के बीच में रह सकता है।

ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच नौ मैच खेले गए हैं। इन 9 में से पांच मैच न्यूजीलैंड और तीन मैच भारत ने जीते। एक मैच ऐसा रहा जिसका कोई परिणाम नहीं आया। वनडे में दोनों के बीच 116 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 बार मैच जीते हैं, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे और एक टाई रहा।