India vs New Zealand 3rd T20 Match 2022 Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच टाई हो गया। खास यह रहा कि डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) के बावजूद स्कोर टाई रहा। इसके साथ ही भारत ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। बारिश के कारण सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया था। दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। मोहम्मद सिराज (Siraj) को प्लेयर ऑफ द मैच (Player of The Match) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) चुना गया।

मंगलवार 22 नवंबर को नेपियर (Napier) के मैकलीन पार्क (McLean Park) में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 19.4 ओवर में 160 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे कि तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।

जिस समय खेल रोका गया, उस समय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) 3 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंद में 30 और दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 9 गेंद में 9 रन बनाकर नाबाद थे। बारिश (Rain) रुकती नहीं देख अंपायर्स (Umpires) ने डीएलएस (DLS) पद्धति से मैच का नतीजा निकालने की कोशिश की, लेकिन संयोग से दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा और मुकाबला टाई (TIE) रहा।

इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। दूसरे ओवर में ही एडम मिल्ने ने पहला झटका दिया। इशान किशन को 10 रन पर पवेलियन भेजा। ऋषभ पंत ने टिम साउदी के ओवर में दो चौके जड़कर आक्रामक तेवर दिखाए, लेकिन चौथी गेंद पर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी ने अगली ही गेंद पर श्रेयस अय्यर को गोल्डन डक पर आउट किया।

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। अर्शदीप सिंह ने फिन एलेन को दूसरे ओवर में ही पवेलियन भेजा दिया। छठे ओवर में मार्क चैपमैन को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। इसके बाद डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने टीम को संभाला। दोनों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। ग्लेन फिलिप्स 54 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने उन्हें आउट किया।

इसके बाद न्यूजीलैंड ने 4 रन के अंदर 6 विकेट गंवा दिया। 16.3 ओवर में 146 पर 3 विकेट से स्कोर 149 पर 9 विकेट हो गया। कीवी टीम ने 19 गेंद में 14 रन के भीतर 7 विकेट गंवाए। मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने 4-4 विकेट लिए। टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ। वाशिंगटन सुंदर की जगह हर्षल पटेल को मौका मिला। कीवी टीम में एक बदलाव हुआ। केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को मौका मिला।

टीम इंडिया प्लेइंग 11– इशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड प्लेइंग 11– फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन।

तय समय पर नहीं पाया था टॉस

गीली आउटफील्ड के कारण टॉस तय समय पर नहीं हो सका था और मैच तय समय पर शुरू नहीं हो पाया था। टॉस 11.30 बजे के बजाय 12 बजे हुआ। टी20 सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है। भारत की वनडे टीम की कमान अनुभवी क्रिकेटर शिखर धवन के हाथों में है।

Match Ended

India in New Zealand, 3 T20I Series, 2022

New Zealand 
160 (19.4)

vs

India  
75/4 (9.0)

Match Ended ( Day – 3rd T20I )
India tied with New Zealand (D/L method)

Live Updates

India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Cricket Score Updates: सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में शतक जड़ा था। वह टी20 में रोहित शर्मा के बाद एक साल में दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

10:38 (IST) 22 Nov 2022
IND vs NZ: संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने इशान किशन और ऋषभ पंत से ओपनिंग कराई थी। नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव खेलने आए थे। उन्होंने शतक जड़ा था। सूर्यकुमार की जगह इस मैच में संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। इसका कारण है कि सूर्यकुमार टी20 वर्ल्ड कप से लगातार खेल रहे हैं।

10:08 (IST) 22 Nov 2022
IND vs NZ: नहीं खेलेंगे केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे टी20 में नहीं खेलेंगे। वह मेडिकल चेकअप के लिए इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे। टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। विलियमसन ने पिछले मैच में अर्धशतक जड़ा था, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी खराब रहा था।

09:54 (IST) 22 Nov 2022
NZ vs IND: न्यूजीलैंड स्क्वाड

फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन।

09:38 (IST) 22 Nov 2022
IND vs NZ: टीम इंडिया स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, इशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

India vs New Zealand 3rd T20 Match Live Cricket Score Updates: भारत को अपने रवैये में आमूलचूल बदलाव करने की जरूरत है लेकिन एक बार फिर सवाल यही उठता है कि क्या टीम मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका देगी या नहीं। टी20 विश्व कप में एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद संभावना थी कि भारत कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाएगा लेकिन अगर दूसरे टी20 के टीम संयोजन को देखें तो संकेत मिलते हैं कि टीम शून्य से शुरुआत करने को लेकर झिझक रही है। सूर्यकुमार यादव के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन को छोड़ दें तो भारतीय टीम को रविवार को एक बार फिर 160 रन का स्कोर खड़ा करने में जूझना पड़ता जो ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप की याद दिलाता है जहां भारतीय टीम बड़े स्कोर खड़े करने में विफल हो रही थी। पावर प्ले में भारत का रवैया बड़ी चिंता का सबब है।