India vs New Zealand 1st ODI: न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 7 विकेट से हरा दिया। ऑकलैंड (Auckland) के ईडेन पार्क (Eden Park) में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शिखर धवन, शुभमन गिल और श्रेयस के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट पर 306 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट पर 309 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से टॉप लैथम (Tom Latham) ने सबसे ज्यादा 104 में नाबाद 145 रन बनाए। टॉम लैथम प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
केन विलियमसन (Kane Williamson) भी 98 गेंद में 94 रन बनाकर नाबाद रहे। टॉम लैथम और केन विलियमसन ने 164 गेंद में 221 रन की नाबाद साझेदारी की। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। उसने 19.5 ओवर में 88 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इसके बाद विलियमसन और लैथम ने लंगर डालकर बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट उमरान मलिक ने लिए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड (New Zealand) सीरीज ने सीरीज (ODI Series) में 1-0 की बढ़त बनाई। इससे पहले टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 72 और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 50 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने ताबड़तोड़ 16 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।
पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं।
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।
India in New Zealand, 3 ODI Series, 2022
New Zealand
309/3 (47.1)
India
306/7 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
New Zealand beat India by 7 wickets
India vs New Zealand 1st ODI Match Live Cricket Score Updates: अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया।
टीम इंडिया ने 10 ओवर में बगैर किसी विकेट के 40 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 19 और शिखर धवन 20 रन बनाकर क्रीज पर। पिछले 5 ओवर में 25 रन बने हैं।
टीम इंडिया ने 6 ओवर के बाद बगैर किसी विकेट के 23 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 12 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टिम साउदी ने 3 ओवर में 15 और मैट हेनरी ने 3 ओवर में 8 रन दिए हैं।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने 2 ओवर के बाद बगैर विकेट के 5 रन बना लिए हैं। शिखर धवन 4 और शुभमन गिल 0 पर क्रीज पर हैं।
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन।
1ST ODI. New Zealand XI: D Conway, F Allen, K Williamson (c), T Latham (wk), G Phillips, D Mitchell, A Milne, M Santner, M Henry, T Southee, L Ferguson. https://t.co/jmCUSLuhHf #NZvIND
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
? Team News ?@arshdeepsinghh & @umran_malik_01 make their ODI debuts.
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Follow the match ? https://t.co/jmCUSLdeFf #TeamIndia | #NZvIND
A look at our Playing XI for the 1⃣st ODI ? pic.twitter.com/3UGiESDHxD
ऑकलैंड में पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए दो तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया। टी20 में दोनों पहले ही डेब्यू कर चुके हैं। दीपक चाहर को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है।
? Toss Update from Auckland ?
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
New Zealand have elected to bowl against #TeamIndia in the first #NZvIND ODI.
Follow the match ? https://t.co/jmCUSLdeFf pic.twitter.com/LUx0Ws1ikG
India vs New Zealand 1st ODI Match Live Cricket Score Updates: टी20 प्रारूप में पुराना रवैया अपनाने के कारण आलोचना झेल रही भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से अगले साल होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप की तैयारियों की भी शुरुआत करेगी। भारत को 2020 में विराट कोहली की अगुवाई में न्यूजीलैंड के हाथों श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था और टीम अतीत की इस हार को भूलकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के शुरू होने में अब केवल 11 महीने का समय बचा है तथा शुक्रवार से शुरू होने वाली श्रृंखला से भारत के मध्यक्रम और गेंदबाजी आक्रमण को लेकर हर किसी को शुरुआती ‘आइडिया’ मिल जाएगा। भारत के पांच सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली, टीम प्रबंधन के प्रिय केएल राहुल, तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह और वनडे में नंबर एक ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इस श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं और ऐसे में कुछ हद तक यह पता चल जाएगा टीम किस दिशा में आगे बढ़ रही है। इन सभी सीनियर खिलाड़ियों को अब अधिक से अधिक वनडे क्रिकेट खेलना होगा जिसकी शुरुआत बांग्लादेश श्रृंखला से होगी। उनकी वापसी के बाद टीम संयोजन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। इन सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में शिखर धवन टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दो वर्षों में वनडे में लगभग 1000 रन बनाए हैं। पिछले दो वर्षों में वह केवल इसी प्रारूप में खेले हैं।