भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी में तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। एकबार फिर वह नई गेंद से शुरुआत करते नहीं दिखे। जब छठे ओवर में वह आए और अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही टिम सीफर्ट का स्टंप उखाड़ दिया। उनकी ऐसी गेंद थी जिसे कीवी बल्लेबाज समझ नहीं पाई और हवा में दूर जाकर उनका स्टंप गिरा।
बीसीसीआई द्वारा बुमराह के इस विकेट का वीडियो भी एक्स पर शेयर किया गया। बुमराह के सामने सीफर्ट चारों खाने चित हो गए। उनका ऑफ स्टंप हवा में उछल गया और दूर जाकर गिरा। इस वीडियो को देख कोई भी गेंदबाज या क्रिकेट फैन खुश हो जाएगा। जसप्रीत बुमराह के इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बुमराह के विकेट का वीडियो
जसप्रीत बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में यह पहला विकेट मिला है। पहले टी20 में उन्होंने 3 ओवर में 29 रन खर्च किए थे और कोई सफलता उनको नहीं मिली थी। दूसरे मैच में उनको रेस्ट दिया गया था। अब तीसरे मैच में बुमराह की वापसी हुई और उन्होंने आते ही अपने स्पेल की पहली गेंद पर ही विकेट झटका। टिम सीफर्ट 11 गेंद पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम में दो बदलाव
अगर तीसरे टी20 की बात करें तो टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को इस मैच में आराम दिया गया। वहीं जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई और लंबे समय बाद रवि बिश्नोई को भारत के लिए खेलने का मौका मिला। भारत ने सीरीज के पिछले दो मैच जीते थे और अब इस मैच में टीम की नजरें सीरीज कब्जाने पर हैं।
