IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गजब की पारी खेली और 82 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि इशान किशन की पारी भी विस्फोटक रही और उन्होंने 76 रन बनाए। मैच के बाद ऐसा लगा कि शायद सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द मैच बनेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इशान किशन को ये खिताब दिया गया।

इशान किशन बने प्लेयर ऑफ द मैच

सूर्यकुमार यादव आखिर इस मैच में नाबाद 82 रन की पारी खेलने के बाद भी प्लेयर ऑफ द मैच क्यों नहीं बने और इशान को ये खिताब क्यों दिया गया। इसका सबसे बड़ा कारण ये रहा कि वो इशान की ही बैटिंग थी जिससे भारतीय टीम के स्कोर को गति मिली। भारत के दो विकेट सिर्फ 6 रन पर ही गिर गए थे जब अभिषेक शर्मा डक पर और संजू सैमसन 6 रन पर आउट हो गए। इशान तीसरे नंबर पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करनी शुरू कर दी।

IND U19 vs NZ U19: वैभव-आयुष ओपनर, जीत की हैट्रिक पर नजर; न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

जब तक न्यूजीलैंड की टीम कुछ समझ पाती इशान ने 21 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया और उनकी इस पारी से कप्तान सूर्यकुमार को भी मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली और उन्होंने भी गेयर बदला और फिर रन गति तेज करते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए। इशान की पारी ने कीवी गेंदबाजों को पूरी तरह से तोड़ दिया और उनकी ये पारी काफी प्रभावशाली रही। वैसे भी प्लेयर ऑफ द मैच उसे ही दिया जाता है जो खिलाड़ी मैच में अपना प्रभाव सबसे ज्यादा छोड़ता है और ये इशान ने किया और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।

लंच में नार्मल खाना खाया

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद इशान ने कहा कि मैंने लंच में बस नार्मल खाना खाया और इस मैच को लेकर मैंच काफी फोकस्ड था। कभी-कभी आपको समझ आता है कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। आपको बस अच्छे माइंडसेट में रहना होता है और बॉल को देखकर अच्छे शॉट्स खेलने होते हैं। हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटेड शॉट नहीं खेलना चाहते थे, लेकिन मैं फिर भी पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था। आखिर में, जब आप 200 से ज्यादा का टोटल चेज कर रहे होते हैं, तो आपको पावरप्ले में अच्छे रन बनाने होते हैं।

Under 19 World Cup 2026 Points Table: बांग्लादेश-यूएसए मैच के बाद अंक तालिका, टॉप-5 बल्लेबाज और गेंदबाज