India vs New Zealand 1st ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
यह मैच हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेला गया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। अय्यर के शतक और कोहली-राहुल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने जीत के लिए न्यूजीलैंड को 348 रनों का लक्ष्य दिया था।
LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs New Zealand 1st ODI – यहां जानिए मैच का लाइव स्कोर
इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो निकल्स और गप्टिल ने शानदार आगाज किया। इसके बाद टेलर और कप्तान लेथम ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली। इसके चलते न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया। टेलर ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली।
India vs New Zealand 1st ODI Live Score: Watch Here
Highlights
348 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने टेलर के शतक और लेथम, निकल्स की शानदार फिफ्टी के चलते इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है। तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड अब 1-0 से आगे है।
शार्दुल ठाकुर 48वां ओवर लेकर आए थे सेंटनर ने इस ओवर में एक कमाल का छक्का जड़ दिया है।
331 के स्कोर पर टीम इंडिया को छठीं सफलता मिली ग्रैडहोम अपना विकेट गंवा बैठे हैं। 18 रनों की दरकार 25 गेंदों में हैं।
इस मुकाबले में जीत के लिए न्यूजीलैंड को अब 5 ओवर में 21 रनों की दरकार है। टेलर शतक जड़कर खेल रहे हैं।
42वें ओवर में शमी की गेंद पर नीशम के बल्ले से यह गेंद सीमारेखा के पार चली गई है। अब जीत के लिए न्यूजीलैंड को 33 रन 45 गेंद में चाहिए।
309 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रहे लेथम 69 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय गेंदबाज अब इस मैच में वापसी कर सकते हैं।
41वें ओवर का खेल चल रहा है और न्यूजीलैंड की टीम 300 के पार चली गई है। टेलर और लेथम ने कमाल की बल्लेबाजी की है। जीत के करीब है न्यूजीलैंड।
रॉस टेलर और टॉम लॉथम चौथे विकेट के लिए 53 गेंद पर 80 रन जोड़ चुके हैं। दोनों टीम इंडिया के लिए घातक बनते दिख रहे हैं। भारत को जीत हासिल करने के लिए इस साझेदारी को हर हाल में तोड़ना होगा।
निकल्स और टेलर की जोड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो रही थी लेकिन इसी बीच कोहली की चुस्ती के चलते भारत को तीसरी सफलता मिली है।
निकल्स और टेलर के बीच अब 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो गई है। यह साझेदारी अब टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनती जा रही है। भारत को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।
निकल्स और टेलर अब आतिशी अंदाज में रन बंटोरते दिख रहे हैं। भारत को इस साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना होगा।
दो विकेट गिरने के बाद अब निकल्स और टेलर की जोड़ी पूरी तरह से दबाव में आ गई है। 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर अभी केवल 121 रन है।
109 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है और ब्लंडेल को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी।
गप्टिल के आउट होने के बाद अब मैदान में ब्लंडेल आ गए हैं। 16 ओवर के बाद 348 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड का स्कोर 86 रन है।
15वें ओवर का खेल चल रहा है और निक्लस ने शानदार चौके के साथ खुद को अपने अर्धशतक के करीब आ गए हैं। गप्टिल भी उनका साथ निभा रहे हैं।
निकल्स और गप्टिल धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी कर रहे हैं जो भारत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
10वें ओवर में निकल्स ने शानदार चौके के साथ अपनी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है। भारतीय गेंदबाजों को अपने पहले विकेट की तलाश है।
8वां ओवर लेकर जसप्रती बुमराह आए थे और सामने बल्लेबाजी गप्टिल कर रहे थे। इस ओवर से केवल 1 ही रन आए। भारतीय गेंदबाज लगातार कीवी सलामी बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रख रहे हैं।
348 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 5 ओवर के बाद 27 रन बना लिए हैं। निकल्स और गप्टिल की आंखें जम रही हैं। भारत को एक विकेट की तलाश होगी।
चौथा ओवर लेकर शमी आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर निकल्स ने एक कमाल का चौका जड़ दिया है। 4 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 23 रन है।
तीसरा ओवर लेकर बुमराह आए थे और इस ओवर में उन्होंने एक रन खर्चे। गप्टिल और निकल्स दोनों भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिख रहे हैं।
पहला ओवर बुमराह लेकर आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर निकल्स ने अपना खाता खोला। इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने तीन वाइड गेंदें फेंकी। इस ओवर से केवल 7 रन आए हैं।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया है। इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम उतरे तो भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अय्यर के शतक और केएल राहुल की दमदार पारी के चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया है।
48वां ओवर लेकर टिम साउदी आए थे और इस ओवर में केदार जाधव ने पहले एक चौका जड़ा और फिर उन्होंने अगली ही गेंद पर एक कमाल का छक्का जड़ दिया है।
292 के स्कोर पर टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है और अय्यर 103 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। यह उनका पहला शतक था।
केएल राहुल की फिफ्टी के बाद अब श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा कर लिया है। एक शानदार पारी अय्यर के बल्ले से। भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है।
42वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर श्रेयस अय्यर 90 के पार चले गए हैं। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं।
40वें ओवर का खेल चल रहा है और टिम साउदी के ओवर में अय्यर ने दो लगातार चौके जड़े हैं। भारत का स्कोर 244 पर पहुंच गया है। जबकि अय्यर 78 पर बल्लेबाजी कर रहे तो केएळ राहुल फिफ्टी के करीब हैं।
37वां ओवर लेकर बेनट आए थे और इस ओवर में अय्यर ने एक लंबा छक्का जड़ा है। अब केएल राहुल और अय्यर दोनों ही आतिशी लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
35वां ओर लेकर सोढ़ी आए थे और इस ओवर में केएल राहुल ने लगातार छो छक्के जड़े हैं। इसी के साथ भारत का स्कोर भी 200 के पार चला गया है।
विराट कोहली के आउट होने के बाद अब मैदान में केएल राहुल आ गए हैं। अय्यर अपने अर्धशतक के काफी करीब आ गए हैं।
28वें ओवर का खेल चल रहा था और कप्तान कोहली ने इस ओवर में एक कमाल फिफ्टी जड़ दी है। इसी के साथ भारत का स्कोर 150 के पार चला गया है।
23वां ओवर लेकर ग्रैंडहोम आए थे और इस ओवर की पांचवी गेंद पर कोहली ने एक शानदार चौका जड़ा है। अब भारत का स्कोर 123 पर पहुंच गया है। दोनों कमाल की लय में दिख रहे हैं।
20वां ओवर लेकर नीशम आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर अय्यर ने शानदार चौका जड़ा। इसके साथ ही भारत का स्कोर 100 के पार चला गया है।
17वां ओवर लेकर ग्रैंडहोम आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली ने एक शानदार चौका जड़ा है। अब कोहली भी शानदार लय में दिख रहे हैं और अय्यर के साथ एक साझेदारी पनप रही है।
12वां ओवर लेकर नीशम आए थे यह उनके खाते का पहला ओवर था। इसमें केवल 1 ही रन आया है। भारत का स्कोर अभी केवल 61 रन है। कोहली और अय्यर को एक साझेदारी बनानी होगी।
10 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया को दो झटके लगे हैं। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने पारी का आगाज किया और शानदार लय में दिख रहे थे लेकिन दोनों लगातार अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
7वां ओवर लेकर टिम साउदी आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक ने एक शानदार चौका जड़ दिया है। दोनों सलामी बल्लेबाज आतिशी लय में दिख रहे हैं।
5वां ओवर लेकर आए थे टिम साउदी और इस ओवर में पहले मयंक को लेकर एक जोरदार अपील हुई लेकिन अगली ही गेंद पर मयंक ने कमाल चौका जड़ा है।