IND vs NZ: डेवोन कॉनवे के लिए भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा अब तक काल साबित हुए हैं और न्यूजीलैंड का ये ओपनर इस गेंदबाज के सामने पूरी तरह से अब तक सरेंडर नजर आया है। हर्षित ने तीसरे टी20 मैच में एक बार फिर से कॉनवे को आउट किया और उन्हें सिर्फ एक रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड का ये ओपनर अब तक हर्षित राणा के हाथों 5 लगातार मैचों में आउट हो चुका है। हर्षित ने कॉनवे को तीन मैचों की वनडे सीरीज के हर मैच में पहले आउट किया था और फिर से उन्होंंने कॉनवे को दूसरे और तीसरे टी20 मैच में लगातार आउट किया। हर्षित राणा पहले टी20 मैच में नहीं खेले थे।
हार्दिक ने सुपरमैन अंदाज में लपका कैच
गुवाहाटी में हर्षित राणा ने कॉनवे को पहली पारी की तीसरी गेंद पर ही आउट कर दिया और उनका कैच हार्दिक पंड्या ने लपका। हर्षित ने कॉनवे को जो बॉल फेंकी थी वो फुल डिलीवरी थी और कॉनवे पिच पर आगे बढ़े और और लेग-साइड की तरफ जाकर मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद लगने के समय बैट घूम गया और टाइमिंग खराब हो गई। उन्हें उम्मीद थी कि गेंद सर्कल के अंदर खड़े फील्डर के ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक ने सुपरमैन अंदाज में उड़कर शानदार कैच लपक लिया।
भारतीय दौरे पर कॉनवे ने 5 पारियों में अब तक हर्षित राणा की 27 गेंदों का सामना किया है और इस पर वो 19 रन बनाने में सफल रहे हैं। हर्षित राणा के खिलाफ उनका औसत सिर्फ 3.80 का रहा है जबकि उन्होंने राणा के खिलाफ 28.5 गेंदें फॉल्स खेली है। हर्षित ने कॉनवे को पांचों पारियों में आउट किया और भारतीय दौरे पर कॉनवे की उनके खिलाफ अब तक तो एक नहीं चली है।
अर्जुन तेंदुलकर का खराब प्रदर्शन, गोवा को मिली 8 विकेट से हार; जलज सक्सेना ने चटकाए 11 विकेट
