IND vs NZ Dream11 Team Prediction: भारत 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप 2023 रे पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। यह मैच टीम इंडिया के लिए चार साल पहले ओल्ड ट्रैफर्ड में मिली दर्दनाक हार का बदला लेने का मौका भी है। दूसरी ओर कीवी टीम के लिए यह फिर महत्वपूर्ण नॉकआउट मुकाबले में भारत से बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछला मैच इस टूर्नामेंट में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 274 रन के लक्ष्य को 48 ओवर में हासिल कर न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। उस मैच में विराट कोहली ने 104 गेंद में 95 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए थे।

भारत ने लीग चरण में अपने आखिरी मैच में 410 रन बना और नीदरलैंड्स को 160 रन के बड़े अंतर से हराया। भारत की ओर से शीर्ष-5 बल्लेबाजों में सभी ने 50 से अधिक रन बनाए। विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक लगाए।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ अपने आखिरी मैच में 23.2 ओवर में 172 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। डेवोन कॉनवे (42 गेंद में 45 रन) टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।

भारत और न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम 11 की बात करें तो रोहित शर्मा, रचिन रविंद्र और मोहम्मद शमी टॉप पिक्स हो सकते हैं। एक नजर भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले के लिए ड्रीम11 फैंटेसी टीम सुझाव पर।

ड्रीम 11 बनाने से पहले इन खिलाड़ियों के आंकड़े देखें

  • विराट कोहली पिछले 10 मैच में 92.86 के औसत और 88.79 के स्ट्राइक रेट से 650 रन बना चुके हैं।
  • रोहित शर्मा पिछले 10 मैच में 58.40 के औसत और 123.99 के स्ट्राइक रेट से 584 रन बना चुके हैं।
  • रचिन रविंद्र पिछले 10 मैच में 70.63 के औसत और 108.44 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बना चुके हैं।
  • डेरिल मिचेल पिछले 09 मैच में 59.71 के औसत और 110.58 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बना चुके हैं।
  • जसप्रीत बुमराह पिछले 10 मैच में 4.19 की इकॉनमी और 24.85 के स्ट्राइक रेट से 20 विकेट ले चुके हैं।
  • रविंद्र जडेजा पिछले 10 मैच में 4.23 की इकॉनमी और 31.31 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
  • मिचेल सैंटनर पिछले 09 मैच में 4.81 की इकॉनमी और 31.00 के स्ट्राइक रेट से 16 विकेट ले चुके हैं।
  • ट्रेट बोल्ट पिछले 10 मैच में 5.18 की इकॉनमी और 34.80 के स्ट्राइक रेट से 15 विकेट ले चुके हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइेंग इलेवन नंबर 1

विकेटकीपर: टॉम लैथम, केएल राहुल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, रचिन रविंद्र (उपकप्तान), केन विलियमसन, विराट कोहली। ऑलराउंडर: ग्लेन फिलिप्स, रविंद्र जडेजा (कप्तान)। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह, टिम साउदी/काइल जैमीसन।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की ड्रीम 11 के लिए सुझाई गई प्लेइेंग इलेवन नंबर 2

विकेटकीपर: केएल राहुल। बल्लेबाज: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, टॉम लैथम, विराट कोहली, डेरिल मिचेल। ऑलराउंडर: रचिन रविंद्र (कप्तान), रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: मोहम्मद शमी (उप कप्तान), जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव।

यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें