भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (ODI Series) का पहला मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) से बेहतर बताया है। उन्होंने आईपीएल (IPL) को लेकर कहा कि इंटरनेशनल स्तर पर आईपीएल का अनुभव बहुत काम आ रहा है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मिशेल ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के नाबाद 111 रनों की पारी की सराहना करते हुए कहा कि मैंने टी20 क्रिकेट में अब तक की सबसे अच्छी पारी देखी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में डेरिल मिशेल और सूर्यकुमार यादव ने 2021 में किया डेब्यू

डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) और सूर्यकुमार यादव ने लगभग 30 की उम्र में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। दोनों ने 2021 में ही अपना डेब्यू किया था। डेरिल मिचेल ने सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर कहा, ‘वह बहुत अच्छे हैं’। वह विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी करने का सौभाग्य मिला। मिशेल ने सूर्या की दूसरी टी20 आई में खेली गई पारी की सराहना करते हुए कहा कि मैंने अब तक की टी20 क्रिकेट में सबसे अच्छी पारी देखी है। वह इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। जिससे उनके खेलने का तरीका भी सबको प्रभावित कर रहा है।

भारतीय बल्लेबाज विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं (Indian Batter are world class players)

मिशेल (Daryl Mitchell) ने भारतीय बल्लेबाजों के लेकर कहा कि वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे वास्तव में अच्छे हैं। उनके साथ आईपीएल में खेलने का अनुभव भी शानदार रहा। आप देख सकते है कि वे कितने प्रतिभाशाली और अच्छे हैं। गर्मियों के सीजन में न्यूजीलैंड में उनसे खेलना और उनसे मुकाबला करना बहुत अच्छा रहा। हम एक टीम के तौर पर वास्तव में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम से मुकाबला करने को तैयार है और भारत निश्चित रूप से सर्वश्रेष्ठ है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने जड़ा शतक (Surya scored century against New Zealand)

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) दूसरे टी20 आई में छठे ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे थे और 19वें ओवर की आखिरी गेंद तक उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाकर नाबाद 111 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवर में उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। आखिरी ओवर में टिम साउदी ने हैट्रिक ली थी।