न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारतीय स्पिनर्स एक बार फिर शानदार फॉर्म में नजर आए और कीवी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया। हालांकि डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने अपनी अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम को 250 के पार पहुंचाया। भारत के लिए कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट जबकि रविंद्र जडेजा ने एक विकेट झटक लिया है।
डेरिल मिचेल ने 101 गेंद में 63 रन बनाये जबकि ब्रेसवेल ने 40 गेंद में 53 रन जोड़े। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसके स्टार बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सके जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरूआत करते हुए दस ओवर में एक विकेट पर 69 रन बना लिये थे। छठे ही ओवर में गेंदबाजी के लिये आये वरूण ने विल यंग को पवेलियन भेजा । वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने कलाई के स्पिनर कुलदीप को 11वें ओवर में गेंद सौंपी जिससे मैच का नक्शा ही बदल गया।
कुलदीप ने पहली ही गेंद पर रचिन रविंद्र को पवेलियन भेजा जब उनकी गुगली सीधे स्टम्प पर जा लगी। इसके साथ ही 57 रन की पहले विकेट की साझेदारी भी खत्म हो गई जिसमें रविंद्र ने हार्दिक पंड्या को लगातार छक्का और दो चौके लगाये थे। उन्हें 28 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर जीवनदान दिया था। अगले ओवर में कुलदीप ने केन विलियमसन का रिटर्न कैच लपककर न्यूजीलैंड को सबसे करारा झटका दिया । न्यूजीलैंड ने 12 . 2 ओवर में 75 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।
ओवर हाइलाइट्स (1-10): 69 रन | 1 विकेट
— हार्दिक ने खाए एक ही ओवर एक छक्का दो चौके
— न्यूजीलैंड ने सीटी 2025 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया
— शमी ने रविंद्र की गेंद पर मुश्किल रिटर्न कैच छोड़ा
— रविंद्र ने कैच आउट के फैसले पर सफल रिव्यू लिया
— वरुण की गेंद पर 29 रन पर अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच छोड़ा
— वरुण ने यंग को एलबीडब्लू किया और ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा
ओवर हाइलाइट्स (11-20): 32 रन | 2 विकेट
— कुलदीप ने अपनी पहली गेंद पर रविंद्र को क्लीन बोल्ड किया
— कुलदीप ने दो ओवर में दो विकेट लिए, विलियमसन आउट
— आखिरी 40 गेंदों पर कोई बाउंड्री नहीं दी गई
ओवर हाइलाइट्स (21-30): 34 रन | 1 विकेट
— लैथम के खिलाफ एलबीडब्लू अपील के लिए भारत ने रिव्यू खो दिया
— लैथम दूसरी बार भी नहीं टिक पाए, जडेजा ने उन्हें एलबीडब्लू किया
ओवर हाइलाइट्स (31-40): 37 रन | 1 विकेट
— फिलिप्स ने लगातार बाउंड्री लगाई
— 34.4 ओवर में 150 रन पूरे हुए
— रोहित ने 38 रन पर मिचेल का मुश्किल मौका छोड़ा
— जडेजा की गेंद पर गिल ने 27 रन पर फिलिप्स का कैच छोड़ा
— मिचेल और फिलिप्स ने 50 रन की साझेदारी पूरी की
— वरुण ने फिलिप्स को आउट कर साझेदारी तोड़ी
— जडेजा ने 10-0-30-1 के साथ अपना स्पेल खत्म किया