न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी का रविवार को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलना संदिग्ध है। हालांकि, कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि वह रविवार को फाइनल तक ठीक हो जाएंगे। मैट हेनरी बुधवार को लाहौर में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन का कैच लेते समय चोटिल हो गए थे।

मैट हेनरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मैट हेनरी ने अब तक 4 मैच में 16.70 के औसत से 10 विकेट लिए हैं। उनके बाद भारत के मोहम्मद शमी का नंबर है। मोहम्मद शमी ने 4 मैच में 19.88 के औसत से 8 विकेट लिए हैं।

मैट हेनरी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं

शुक्रवार 7 मार्च 2025 को दुबई में मीडिया से बात करते हुए न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हेनरी की स्थिति पूर्णत: स्पष्ट नहीं है। स्टीड ने कहा, ‘मैट अपने कंधे के बल गिरे थे। यह काफी असहज था। हालांकि, मुझे लगता है कि हमारे दृष्टिकोण से सकारात्मक बात यह है कि वह गेंदबाजी करने के लिए लौटे थे। हमने उनके कुछ स्कैन और अन्य जांचें की हैं। हम उन्हें इस मैच में खेलने का पूरा मौका देंगे। हालांकि, इस स्तर पर अब भी सब कुछ स्पष्ट नहीं है। कंधे के बल गिरने के कारण स्पष्ट रूप से वह काफी दर्द में है, लेकिन हां, उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा।’

इससे पहले गुरुवार 6 मार्च 2025 को न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर भारत के खिलाफ फाइनल के लिए मैट हेनरी की उपलब्धता को लेकर आशावादी नजर आ रहे थे। ऐसा शायद इसलिए था, क्योंकि सेमीफाइनल और फाइनल के बीच 3 दिन का अंतर था। इसके अलावा, चोट लगने के बाद मैट हेनरी ने न सिर्फ फील्डिंग करने मैदान पर आए, बल्कि गेंदबाजी भी की थी।

भारत के खिलाफ मैच में लिए थे 5 विकेट

न्यूजीलैंड ने ग्रुप चरण में केवल एक मैच भारत के खिलाफ गंवाया था। उस मैच में मैट हेनरी ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे। यह टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।