Champions Trophy 2025 Final, India Vs New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में बुधवार (5 मार्च) को साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में उसका सामना भारतीय टीम से होगा, जिसने मंगलवार (4 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का आमना-सामना हो चुका है। भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था। रोहित शर्मा की टीम टूर्नामेंट में अजेय है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हो चुका है। 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। तब यह टूर्नामेंट आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था।
आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा:
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना किससे होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब शुरू होगा?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख पाएंगे?
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?
भारत में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।