भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार (9 मार्च) को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि केन विलियमसन और रविंद्र जडेजा की भिड़ंत फाइनल का रुख तय करेगी। भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। विलियमसन ने 4 मैच की 4 पारी में 189 रन बनाए हैं। जडेजा ने भले ही 4 विकेट लिए हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार रही है।
अश्विन ने अपने हिंदी यूट्यूब चैनल ऐश की बात पर कहा, “अगर आप क्रिकेट के जानकार हैं तो केन विलियमसन और रविंद्र जडेजा के बीच मुकाबला सबसे दिलचस्प है। जडेजा का सामना करते हुए केन विलियमसन लेग स्टंप की तरफ बढ़ते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जड्डू उन्हें परेशान करेंगे । कभी-कभी वह आगे बढ़कर गेंदबाज या एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चिप शॉट खेलते हैं। वह बैकफुट पर कट शॉट खेलने की भी कोशिश करते हैं। यह बिल्ली और चूहे की लड़ाई वाली स्थिति है। केन विलियमसन जडेजा पर हावी होने की कोशि करते हैं। दूसरी ओर जड्डू भी अपनी लेंथ और गति में बदलाव करते हैं।”
टॉम एंड जेरी की तरह मुकाबला
अश्विन ने जडेजा और विलियमसन की भिंड़त को लेकर कहा, “यह टॉम एंड जेरी की तरह मुकाबला है। यह मुकाबला खेल का नतीजा तय कर सकता है। केन विलियमसन और रविंद्र जडेजा के बीच यह एक आकर्षक मुकाबला है। विलियमसन ने वरुण और कुलदीप के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। हां अक्षर ने उन्हें आउट किया, लेकिन जडेजा ने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया। जड्डू एक सामान्य बाएं हाथ के स्पिनर की तुलना में तेज है। जड्डू के खिलाफ कट शॉट खेलना मुश्किल है और उसे स्वीप करना सचमुच असंभव है। हां, आप स्लॉग स्वीप खेल सकते हैं, लेकिन आप जडेजा के खिलाफ पारंपरिक स्वीप नहीं खेल सकते।”
केन विलियमसन के खिलाफ धीमी गेंद नहीं करते जड्डू
अश्विन ने कहा, “जड्डू को फायदा यह है कि वह केन विलियमसन के खिलाफ कभी भी धीमी गति से गेंदबाजी नहीं करते हैं और उन्हें टर्न भी मिलता है। यह उनकी बेहतरीन रिलीज, हाई रिलीज पॉइंट के कारण होता है। लेकिन केन एक चतुर खिलाड़ी हैं। इसलिए वह सभी स्टंप दिखाते हैं जड्डू को स्टंप में गेंदबाजी करने का अवसर देते हैं और वह कवर के ऊपर स चिप शॉट्स को खेलते हैं। पिछले मैै में उन्होंने जडेजा के खिलाफ भी ऐसा ही किया था। ”
भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दावा किया है कि भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है, लेकिन न्यूजीलैंड ही एकमात्र टीम है जो उसे हरा सकती है। उन्होंने न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस मुकाबले में अंतर पैदा कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।