चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड ने भारत को 252 रन का टारगेट दिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर और फाइनल जैसे मुकाबले में यह स्कोर लड़ने लायक है। हालांकि, एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम 225-230 तक बहुत मुश्किल से पहुंच पाएगी, लेकिन आखिर के ओवर में माइकल ब्रेसवेल की बल्लेबाजी ने न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

भारतीय स्पिन के खिलाफ जूझ रहे कीवी बल्लेबाजों ने पेसर्स के खिलाफ हाथ खोले। 12 ओवर में 104 रन ठोक दिए। शायद कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल से 2 ओवर न कराकर गलती कर दी। मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 72 और हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 30 रन दे दिए। भारतीय स्पिनर्स ने 38 ओवर में 144 रन ही दिए।

Match Ended

ICC Champions Trophy, 2025

India 
254/6 (49.0)

vs

New Zealand  
251/7 (50.0)

Match Ended ( Day – Final )
India beat New Zealand by 4 wickets

मोहम्मद शमी ने 74 रन दिए

भारत के स्ट्राइक बॉलर मोहम्मद शमी ने 74 रन दिए। वह चैंपियंस ट्रॉफी के किसी मैच में दूसरे सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले 2013 में कार्डिफ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमेश यादव ने 75 रन देकर 2 विकेट लिए थे। रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी को 44 वें ओवर में गेंद सौंपी। इससे पहले उन्होंने 5 ओवर में 30 रन दिए थे। इसके बाद 4 ओवर में 34 रन दे दिए।

हार्दिक पंड्या ने 30 रन लुटाए

हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 30 रन लुटा दिए। रचिन रविंद्र ने उन्हें 1 ही ओवर में 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। यह न्यूजीलैंड की पारी का चौथा ओवर था। न्यूजीलैंड का स्कोर 10 से 26 पहुंच गया। रोहित ने इसके बाद छठे ओवर में वरुण चक्रवर्ती को गेंद सौंपी। फिर हार्दिक पंड्या 49वें ओवर में गेंदबाजी करने लौटे। उन्होंने 12 रन दिए।

अक्षर पटेल के 2 ओवर रह गए

दुबई में स्पिन खेलने में न्यूजीलैंड को दिक्कत हो रही थी। ऐसे में अक्षर पटेल से 2 ओवर न कराने से कीवी टीम 250 के पार पहुंच गई। अक्षर ने 8 ओवर में बगैर विकेट लिए केवल 29 रन दिए थे। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 30 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 45 रन देकर 2 और कुलदीप ने 40 रन देकर 2 विकेट लिए। केन विलियमसन फील्डिंग करने नहीं उतरेंगे। पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें