भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। इशान की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को इस मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने 209 रन का लक्ष्य 16 ओवर में ही हासिल कर लिया और यह संभव हो पाया इशान की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत, इशान ने 32 गेंदों में 76 रन की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। इस अवॉर्ड को लेने के बाद इशान ने अपनी वापसी को लेकर बात की।
इशान ने मैच के बाद क्या कहा?
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इशान किशन ने बताया कि जब वह टीम इंडिया से बाहर थे तो उस वक्त उन्होंने खुद से एक सवाल किया था कि क्या वह टीम इंडिया में वापसी कर सकते या नहीं? और मेरे पास इसका बहुत साफ जवाब था। मुझे लगा कि मैं आज पूरी पारी में बैटिंग कर सकता हूं और अच्छे शॉट खेल सकता हूं। मुझे बस अपने सवालों के जवाब के लिए कहीं न कहीं रन बनाने की जरूरत थी। अगर मैं आउट भी हो जाता, तो भी मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता था।
मैं जो सोचकर आया था वहीं किया- इशान
इशान किशन ने कहा, “मैं आज जो सोच कर आया था वहीं मैंने ग्राउंड पर किया। इस गेम के लिए बहुत अच्छे माइंडसेट की जरूरत थी। कभी-कभी आपको समझ आता है कि आप अच्छी बैटिंग कर रहे हैं। आपको बस अच्छे माइंडसेट में रहना होता है और बॉल को देखना होता है और अपने अच्छे शॉट खेलने होते हैं।
बॉल अच्छे से कनेक्ट हो रही थी- किशन
इशान ने आगे कहा, “हम रिस्क नहीं लेना चाहते थे, क्रॉस-बैटेड नहीं होना चाहते थे, लेकिन मैं फिर भी पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश कर रहा था। जब आपको 200 से ज्यादा के टोटल का पीछा करना होता है तब आपकी कोशिश रहती है कि आप पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। यह इस बात पर डिपेंड करता है कि आप कैसे बैटिंग कर रहे हैं। मुझे बीच में बहुत अच्छा लगा। मैं पहली बॉल से ही बॉल को कनेक्ट कर पा रहा था, इसलिए मैंने खुद पर भरोसा किया और यह पारी खेली।”
2 साल से ज्यादा समय तक टीम से बाहर रहे किशन
बता दें कि इशान किशन ने रायपुर टी20 में 32 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की बेमिसाल पारी खेली। किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ 48 गेंद में 122 रन की साझेदारी की थी। इशान किशन ने 2 साल 2 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। किशन का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी किया गया है। इससे पहले इशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुवाहाटी में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था।
