IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों मेंं भारतीय ओपनर संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला और वो पूरी तरह से फेल रहे, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम से अपील की है कि संजू को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं किया जाए।
दरअसल संजू के दो मैचों में नहीं चलने और दूसरे टी20 में इशान किशन के 76 रनों की शानदार पारी के बाद इस भारतीय ओपनर पर दवाब बढ़ गया है। अब जब तिलक वर्मा पेट की सर्जरी के बाद ठीक होकर टीम में लौटेंगे तो इशान या संजू में से किसी एक को ही प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिलेगा। ऐसे में अश्विन ने जोर देकर कहा कि भारत को बहुत जल्दी-जल्दी बदलाव नहीं करने चाहिए।
इशान के लिए संजू को बाहर करने सही नहीं होगा
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि संजू को टीम से बाहर करने के बारे में सोचना अभी बहुत जल्दबाजी होगी। अगर भारत पहले अच्छा प्रदर्शन करने वाले संजू को खिलाकर और अब अच्छा खेल रहे किशन को खिलाकर ऐसे सर्कस वाले काम करता रहा तो मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि भारत का क्या होगा। ड्रेसिंग रूम के अंदर यह सही नहीं है। टीम में जगह के लिए बहुत कॉम्पिटिशन है लेकिन इस बदलाव के लिए अभी बहुत जल्दी है।
सरफराज बने प्लेयर ऑफ द मैच, मुशीर की घातक गेंदबाजी; सिराज की टीम को मिली 9 विकेट से हार
अश्विन ने कहा कि पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड के पेसर्स के खिलाफ दो आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट होने के बाद भारत को संजू सैमसन के आउट होने के तरीके का ज्यादा एनालिसिस नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत होगा, ये ओपनिंग काम्बिनेशन सिर्फ पिछले दो मैचों के लिए बदला गया है। एक खिलाड़ी आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुआ है। अगर आप उसे इसके लिए सजा देते हैं और बेंच पर बिठा देते हैं, तो आप उस खिलाड़ी का बेस्ट परफॉर्मेंस कैसे देख पाएंगे।
अश्विन ने आगे कहा कि ऐसा नहीं था कि संजू जल्दबाजी में था या शांत नहीं था। उसने बस गेंद देखी और उस पर शॉट खेला और आपको स्वाभाविक रूप से ऐसे ही बैटिंग करनी चाहिए, लेकिन बस बात उसके पक्ष में नहीं गई। वहीं दूसरी तरफ आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर कहा कि रविवार को गुवाहाटी में होने वाला तीसरा मैच सैमसन के करियर का सबसे अहम मैच हो सकता है।
उन्होंने कहा कि यह संजू सैमसन की जिंदगी का सबसे जरूरी मैच हो सकता है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि यह तीसरा मैच है, इस मैच के बाद तिलक वर्मा शायद अवेलेबल हो जाएं और आप उन्हें 28 तारीख को मैच खेलते हुए देख सकते हैं। फिर ईशान किशन और संजू में से कोई एक ही खेलेगा।
